AzamgarhNews:स्कूल छात्र की पिटाई के मामले में प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शेयर जरूर कीजिए.

AzamgarhNews: बिलरियागंज थाना क्षेत्र स्थित न्यू लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल में एक छात्र के साथ मारपीट और शारीरिक दंड दिए जाने का मामला सामने आया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक संतोष चौरसिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्या है मामला?
बिलरियागंज के पटवध कौतुक गांव निवासी दिव्यांशु शर्मा, जो कक्षा 7 का छात्र है, ने बताया कि चाची के ऑपरेशन के चलते वह 4 दिन तक स्कूल नहीं जा सका। जब वह 4 दिन बाद स्कूल पहुंचा, तो प्रबंधक ने स्कूल के मैदान में बुलाकर पहले गाल पर 10-12 थप्पड़ मारे। थप्पड़ मारते समय प्रबंधक की अंगूठी से दिव्यांशु के गाल पर चोट भी आई। इसके बाद प्रबंधक ने उसे लात-घूंसे मारे और 15 मिनट तक मुर्गा बनने की सजा दी। छात्र ने बताया कि दंड के दौरान पीठ पर भी प्रबंधक ने मारा और दंडबैठक कराई।

परिजनों का आरोप
दिव्यांशु की मां रंजीत शर्मा ने बताया कि घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने उन्हें सूचना देकर बुलाया, लेकिन बच्चे को सौंपने के बजाय उसे क्लास में भेज दिया गया। जब दिव्यांशु स्कूल की छुट्टी के बाद घर पहुंचा, तब उसने पूरी घटना बताई।

पुलिस का बयान
एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि छात्र के अभिभावक द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर प्रबंधक संतोष चौरसिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि 4 दिन तक स्कूल न आने के कारण प्रबंधक ने आवेश में आकर छात्र के साथ यह व्यवहार किया। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

पीड़ित छात्र और परिजनों की मांग
दिव्यांशु और उसके परिजन ने इस घटना को लेकर स्कूल प्रशासन पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। इस मामले ने अभिभावकों में आक्रोश पैदा कर दिया है और स्कूल प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment