Azamgarh News: SPEL कार्यक्रम के तहत 89 छात्र-छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News:25 जनवरी 2025: भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा संचालित Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के 12 पुलिस थानों में 89 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण दिया गया।

यह कार्यक्रम 17 जनवरी 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल के पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रारंभ किया गया था। इस 30 दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था, आपराधिक अनुसंधान, यातायात नियंत्रण, साइबर क्राइम, मानव तस्करी और आपराधिक प्रक्रिया जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना है।

द्वितीय चरण के सप्तम दिवस, यानी 25 जनवरी 2025 को जनपद के 12 पुलिस थानों (कोतवाली, सिधारी, रानी की सराय, कंधरापुर, मुबारकपुर, जहानागंज, निजामाबाद, गंभीरपुर, देवगाँव, जीयनपुर, तहबरपुर, और सरायमीर) पर विभिन्न कॉलेजों के 89 छात्र-छात्राओं को संबंधित पदाधिकारियों की देखरेख में “हैंड्स-ऑन एक्सपीरियंस” के माध्यम से प्रशिक्षित किया गया।

यह भी पढ़ें

कार्यक्रम के दौरान छात्रों को पुलिस थानों की कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया, जिससे उनके सामाजिक कौशल, कानूनी समझ, और सामुदायिक सेवा की भावना को बढ़ावा मिले।

SPEL कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने न केवल पुलिस की जिम्मेदारियों को करीब से समझा, बल्कि उन्हें समाज में कानून और व्यवस्था बनाए रखने की महत्ता का भी गहन अनुभव हुआ।

Leave a Comment