AzamgarhNews:थाना जीयनपुर के अंतर्गत अपहरण के अभियोग में अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

AzamgarhNews:– थाना जीयनपुर पुलिस ने अपहरण के एक मामले में मुख्य अभियुक्त सुबोध राणा को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वादिनी के पति की निशानदेही पर की गई। अभियुक्त को पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मामले का विवरण

दिनांक 13 जनवरी 2025 को आवेदिका ने थाना जीयनपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बेटी को शादी का झांसा देकर एक अज्ञात व्यक्ति भगा ले गया है। इस मामले में थाना जीयनपुर में मु0अ0सं0 16/2025 धारा 137(2)BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।

जांच में अभियुक्त का नाम प्रकाश में आया

यह भी पढ़ें

पुलिस जांच में अभियुक्त की पहचान सुबोध राणा पुत्र शिवगोपाल राणा के रूप में हुई, जो बलरामपुर के ललिया गांव का मूल निवासी है और वर्तमान में जालंधर, पंजाब में सोनू की फैक्ट्री, राज पेट्रोल लम्बा पिंड, होशियारपुर रोड पर कार्यरत था।

गिरफ्तारी और आगे की कार्यवाही

दिनांक 24 जनवरी 2025 को उ0नि0 धनंजय सिंह और उनकी टीम ने अभियुक्त सुबोध राणा को अंजानशहीद बाजार, थाना जीयनपुर, आजमगढ़ से समय लगभग 19:50 बजे हिरासत में लिया। मामले में धारा 87BNS की बढ़ोतरी की गई और आगे की विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण

  • नाम: सुबोध राणा
  • पिता का नाम: शिवगोपाल राणा
  • पता: ग्राम ललिया, थाना ललिया, जनपद बलरामपुर
  • वर्तमान पता: सोनू की फैक्ट्री, राज पेट्रोल, लम्बा पिंड, होशियारपुर रोड, जालंधर, पंजाब

पंजीकृत अभियोग

  • मामला संख्या: मु0अ0सं0 16/2025
  • धारा: 137(2)BNS एवं 87BNS
  • थाना: जीयनपुर, जनपद आजमगढ़

थाना जीयनपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की तह तक जाकर न्याय सुनिश्चित किया जाएगा।

Leave a Comment