Azamgarh News:फर्जी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठने वाला साल्वर व अभ्यर्थी गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News: 04 जनवरी 2025: यूपीसीसीएससीआर 2024-25 परीक्षा में फर्जीवाड़े का बड़ा मामला सामने आया है। शिब्ली नेशनल कॉलेज परीक्षा केंद्र पर एक फर्जी अभ्यर्थी को असली अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इस घटना में साल्वर और असली अभ्यर्थी दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण:
शिब्ली नेशनल कॉलेज के केंद्राध्यक्ष प्रोफेसर अफसर अली ने पुलिस को सूचना दी कि परीक्षा के दौरान कक्ष संख्या 103 में बैठा एक अभ्यर्थी आधार वेरिफिकेशन में फेल हो गया। संदिग्ध पाए जाने पर जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपना असली नाम विकास कुमार (पुत्र राम आसरे प्रसाद, असनिया कुवा, पटना, बिहार) बताया। यह व्यक्ति अनूप सागर (पुत्र वीरेंद्र कुमार, मऊपारा, गाजीपुर) के स्थान पर परीक्षा दे रहा था।

पूछताछ के दौरान विकास कुमार ने स्वीकार किया कि उसने पैसे के बदले यह काम किया। इस मामले में थाना कोतवाली में मुकदमा संख्या 6/25 दर्ज कर लिया गया।

गिरफ्तारी का विवरण:
थाना कोतवाली पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए विकास कुमार और अनूप सागर को शिब्ली नेशनल कॉलेज से ही शाम 6:49 बजे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त:

  1. विकास कुमार उर्फ राकेश कुमार (38 वर्ष) निवासी हिलसा मोहल्ला, शिवगुरु कॉलोनी, पटेलनगर, नालंदा, बिहार।
  2. अनूप सागर (24 वर्ष) निवासी मऊपारा, देवकली, नंदगंज, गाजीपुर।

बरामदगी का विवरण:

  • 02 मोबाइल फोन
  • 08 छायाप्रति एडमिट कार्ड
  • 02 आधार कार्ड
  • 01 ड्राइविंग लाइसेंस
  • 02 एटीएम कार्ड
  • 01 पहचान पत्र
  • 1240 रुपये नगद

पुलिस की कार्रवाई:
मामले में अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी की धारा 61(2), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस और सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 6/10 के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस की अपील:
पुलिस ने परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता बरतने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ें –

Leave a Comment