AzamgarhNews :पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने पुलिस बल के साथ किया पैदल गश्त, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

शेयर जरूर कीजिए.

AzamgarhNews :आजमगढ़, 05 दिसंबर 2024: शासन के निर्देशानुसार जनपद में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और कानून-व्यवस्था का निरीक्षण करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ हेमराज मीना ने पर्याप्त पुलिस बल के साथ कोतवाली थाना क्षेत्र में पैदल गश्त किया।

यह पैदल गश्त बवाली मोड़ से शुरू होकर बस अड्डा, घंटाघर चौराहा, अग्रसेन चौराहा और कुँवर सिंह उद्यान तक जारी रहा। इस अभियान में पुलिस अधीक्षक के साथ अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, महिला थाना प्रभारी, और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में स्थित मस्जिदों और मंदिरों की गहन चेकिंग की। साथ ही, सड़क पर चल रहे महिलाओं और पुरुषों से संवाद कर उनकी समस्याओं को भी सुना।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल गश्त की और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए शासन के निर्देशों का पालन किया।

यह कदम जनपद में कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने और आम जनता के बीच सुरक्षा का भरोसा बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

यह भी पढ़ें

Leave a Comment