Sat. Dec 21st, 2024

Azamgarh News:आजमगढ़ पुलिस ने किया अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पर्दाफाश, 5 अपराधी गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh News: आजमगढ़, 4 दिसंबर 2024 – थाना सिधारी पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री चलाने वाले अंतरजनपदीय गिरोह के 5 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक हिस्ट्रीशीटर भी शामिल है।

गिरफ्तारी और बरामदगी का विवरण

पुलिस ने छापेमारी के दौरान आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार और शस्त्र निर्माण में प्रयुक्त उपकरण बरामद किए। बरामद सामान की सूची इस प्रकार है:

  • चोरी की लाइसेंसी SBBL बंदूक: ZAROO GUN FACTORY 8178
  • तमंचा: 5 पूर्ण निर्मित, 1 अर्ध निर्मित (.315 बोर)
  • जिंदा कारतूस: कुल 68, जिसमें .315 बोर, .32 बोर, 12 बोर, 9MM और .22 बोर के कारतूस शामिल
  • खोखा कारतूस: कुल 69
  • मैगजीन: .32 बोर की एक अदद लोहे की
  • हथियार निर्माण के उपकरण: इलेक्ट्रिक कटर मशीन, भट्ठी, लोहे की गुनिया, आरी ब्लेड, छेनी, हथौड़े, और 2 किलो कोयला सहित 73 औजार
  • इसके अतिरिक्त, दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गईं।

गिरफ्तारी का स्थान और समय

पुलिस ने छापेमारी भदुली मूनी बाबा की कुटिया के पास एक बसवारी में 2:30 बजे रात में की।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान

  1. संजय विश्वकर्मा (40) – जहानागंज, आजमगढ़
  2. रविकांत उर्फ बड़क (29) – हिस्ट्रीशीटर, सिधारी, आजमगढ़
  3. रामविलास चौहान (46) – जहानागंज, आजमगढ़
  4. पंकज निषाद (26) – सिधारी, आजमगढ़
  5. मुंशी राम (50) – जहानागंज, आजमगढ़

अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अपराधियों में से रविकांत उर्फ बड़क पर हत्या के प्रयास, धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट सहित कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। अन्य आरोपियों का भी लंबा आपराधिक रिकॉर्ड है।

अपराध करने का तरीका

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे दो-ढाई साल से कबाड़ी की दुकानों से पाइप और अन्य सामान खरीदकर शस्त्र निर्माण करते थे। तैयार माल को आस-पास के जिलों में ऊंचे दामों पर बेचा जाता था।

वांछित आरोपी

गिरोह का मुख्य सप्लायर रामधारी राजभर वर्तमान में गाजीपुर जेल में बंद है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस टीम का योगदान

गिरफ्तारी में शामिल टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक: वीरेंद्र कुमार सिंह, थाना सिधारी
  • प्रभारी निरीक्षक: नंद कुमार तिवारी, स्वाट टीम
  • चौकी प्रभारी: राजीव कुमार सिंह, मूसेपुर
  • अन्य पुलिसकर्मी: सर्वेश यादव, मनोज यादव, आदित्य कुमार, सीमा यादव सहित 11 सदस्य

कानूनी कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 3/5/7/12/25/27 आर्म्स एक्ट और 317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने इस सफलता को अपराध नियंत्रण के लिए बड़ी उपलब्धि बताया है और जनता को आश्वस्त किया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

यह भी पढ़ें

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *