Mon. Dec 23rd, 2024

आमिर और किरण ने ऑस्कर 2025 के लिए ‘लापता लेडीज’ का टाइटल बदलकर ‘लास्ट लेडीज’ किया

शेयर जरूर कीजिए.

आमिर खान और किरण राव ने ऑस्कर 2025 के लिए अपनी फिल्म लापता लेडीज को अंतरराष्ट्रीय दर्शकों तक पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश की है। इस साल की शुरुआत में रिलीज़ हुई यह फिल्म भारत की ओर से ऑस्कर में आधिकारिक प्रविष्टि है। अपने अभियान के तहत, दोनों ने फिल्म का शीर्षक बदलने का निर्णय लिया है ताकि इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर तरीके से समझा जा सके। आमिर और किरण ने आमिर के प्रोडक्शन हाउस के इंस्टाग्राम अकाउंट पर बताया कि उन्होंने फिल्म की वैश्विक अपील बढ़ाने के लिए लापता लेडीज का नाम बदलकर लास्ट लेडीज कर दिया है।

Join Us

इस घोषणा के साथ उन्होंने एक नई पोस्ट शेयर की, जिसमें लिखा था: “इंतजार खत्म हुआ। लास्ट लेडीज का आधिकारिक पोस्टर पेश है। फूल और जय की दिल छू लेने वाली यात्रा की एक झलक, इस शानदार डिजाइन के लिए सभी का धन्यवाद।”

लास्ट लेडीज की एक विशेष स्क्रीनिंग न्यूयॉर्क में शेफ विकास खन्ना द्वारा आयोजित की गई थी। मंगलवार को, उन्होंने सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें साझा करते हुए इस अनुभव को दिल से बधाई दी। उन्होंने लिखा, “जब दिल से दुआ आती है, तो दुनिया जीत लो। कल जब हम बंगाल में लास्ट लेडीज के ऑस्कर अभियान का हिस्सा बने, तो यह मेरे लिए खास था। किरण, आपने सच में एक उत्कृष्ट कृति बनाई है।”

विकास ने आगे लिखा, “आमिर सर, आप सबसे दयालु इंसान हैं। जिस तरह से आपने मायशा का ख्याल रखा और उसका सम्मान किया, वह मेरे लिए बहुत मायने रखता है। ज्योति, आपकी ईमानदारी और दक्षिण एशियाई कला को समर्थन देने की आपकी इच्छा प्रेरणादायक है।”

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *