Azamgarh news :28 अक्टूबर 2024 – थाना जहानागंज क्षेत्र में शराब की दुकानों पर हुई मारपीट और लूट की दो घटनाओं में संलिप्त 4 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से अवैध हथियार, मोटरसाइकिल, और लूट का सामान बरामद हुआ है। एक अभियुक्त मौके से भागने में सफल रहा।
पहली घटना: 17 अक्टूबर 2024 की रात करीब 1 बजे बबुरा स्थित अंग्रेजी शराब और बीयर की दुकान के सेल्समैनों से तीन बदमाशों ने कट्टे की नोक पर 4800 रुपये, 3 पेटी बीयर, 28000 रुपये नगद, शराब की बोतलें, ATM, चेक बुक, आधार कार्ड और अन्य सामान लूट लिया। बदमाशों ने दुकान में रखी स्कैनर मशीन को भी तोड़ दिया। इस घटना पर थाना जहानागंज में मामला दर्ज किया गया।
दूसरी घटना: 23 अक्टूबर 2024 की रात 12:30 बजे के करीब गोधौरा स्थित विदेशी शराब की दुकान पर अज्ञात बदमाशों ने सेल्समैन अवीनाश सिंह से मारपीट कर 25000 रुपये, शराब की बोतलें और अन्य सामान लूट लिया। इस घटना पर भी थाना जहानागंज में मामला पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण: 28 अक्टूबर 2024 को पुलिस ने सूचना के आधार पर सठियाव की ओर से बजहाँ पुलिया की तरफ आ रहे अभियुक्तों को रोका। अभियुक्तों ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान दो मोटरसाइकिलों पर सवार कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक अभियुक्त भागने में सफल रहा।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- रामरतन उर्फ गोलू (22 वर्ष), निवासी पटहुआ सठिया, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
- श्याम सुंदर (21 वर्ष), निवासी बड़कापुरा छठियाव, थाना मुबारकपुर, आजमगढ़
- अजय राजभर (21 वर्ष), निवासी खुर्रहट, थाना रानीपुर, मऊ (हिस्ट्रीशीटर)
- आशीष राजभर (23 वर्ष), निवासी खुर्रहट, थाना रानीपुर, मऊ
बरामदगी का विवरण: गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 315 बोर और 32 बोर के अवैध तमंचे, जिंदा और खोखा कारतूस, 10,000 रुपये नगद, चोरी की मोटरसाइकिल, और लूट का सामान जैसे शराब की बोतलें, आधार कार्ड, सीसीटीवी कैमरा और अन्य सामान बरामद हुआ।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
- प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता
- उ0नि0 आदित्य सिंह
- उ0नि0 राहुल कुमार
- उ0नि0 सुधांशु मिश्रा
- उ0नि0 ओमप्रकाश यादव
- उ0नि0 मदन कुमार गुप्ता
अपराधिक इतिहास: गिरफ्तार अभियुक्तों में से अधिकांश का पहले भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया है और उनसे आगे की पूछताछ जारी है।
थाना जहानागंज पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर नागरिकों में संतोष की भावना है। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है।