Mon. Dec 23rd, 2024

Azamgarh news :मिलावटी मिठाई बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 20 कुंटल नकली मिठाई के साथ 4 गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh news : थाना निजामाबाद क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 कुंटल अपमिश्रित मिठाई और लगभग 55 कुंटल मिलावटी मिठाई बनाने में प्रयुक्त सामग्री बरामद की है। इसके साथ ही, 10 लाख रुपये की कीमत के सामान के साथ 4 अंतरजनपदीय अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

घटना का खुलासा

दिनांक 26 अक्टूबर 2024 को, थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह और चौकी प्रभारी रसीदगंज उ0नि0 मो0 शमशाद खां अपने दल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि ग्राम सेमरा में प्रदीप मद्देशिया पुत्र मेवालाल मद्देशिया के घर भारी मात्रा में अपमिश्रित मिठाईयों का निर्माण और भंडारण किया जा रहा है। इस मिठाई के सेवन से गंभीर बीमारियां फैलने की संभावना थी। सूचना को गंभीरता से लेते हुए, उच्चाधिकारियों को जानकारी दी गई और खाद्य सुरक्षा अधिकारी के साथ एक संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने सेमरा गांव में रेड मारकर 2:10 बजे रात को कार्रवाई की।

बरामदगी का विवरण

पुलिस ने मौके पर से 20 कुंटल मिलावटी मिठाई, 17 कमर्शियल और 3 घरेलू सिलेंडर, 20 किलोग्राम सेफोलाइट, 3 इलेक्ट्रॉनिक तराजू, सिंथेटिक/पेंट कलर और केमिकल युक्त सामग्री बरामद की। इसके अलावा, डोडा बर्फी 4 कुंटल, पेड़ा 2 कुंटल, कला कन्द 3 कुंटल, छेना मिठाई 8 कुंटल, और सोनपापड़ी 3 कुंटल जब्त की गई। इसके साथ ही, 80 टीन (प्रत्येक में 15 लीटर) मयूर गोल्ड पामोलीन ऑयल, सूजी के 70 बोरे (प्रत्येक 50 किग्रा), चीनी के 8 बोरे, मिल्क पाउडर के 15 पैकेट, और अन्य सामग्री भी बरामद की गई।

गिरफ्तार अभियुक्तों की सूची

  1. सुनील उर्फ सोनू पुत्र मेवालाल मद्देशिया, निवासी सेमरा, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़
  2. विमल मिश्रा पुत्र दीपक मिश्रा, निवासी घोसवा, थाना मोहाना, जनपद सिद्धार्थनगर
  3. अंकित पाल पुत्र श्रीकृष्ण पाल, निवासी बलदेवखेड़ा, थाना मलिहाबाद, जनपद लखनऊ
  4. अमित पाल पुत्र रामेश्वर पाल, निवासी बलदेवखेड़ा, थाना मलिहाबाद, जनपद लखनऊ

फरार अभियुक्त

  1. प्रदीप मद्देशिया पुत्र मेवालाल मद्देशिया, निवासी सेमरा, थाना निजामाबाद, जनपद आजमगढ़।

पूछताछ में खुलासा

गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वे अधिक मुनाफा कमाने के लिए नकली केमिकल फ्लेवर और रंग मिलाकर मिलावटी मिठाई तैयार करते थे। इस मिठाई को रानी की सराय, अतरौलिया, बूढनपुर, सठियांव बाजार में सप्लाई किया जाता था। दीपावली के त्योहारी सीजन में ज्यादा लाभ कमाने के लिए इन मिठाइयों का भंडारण किया गया था। प्रदीप मद्देशिया इस पूरे गिरोह का मास्टरमाइंड है और वह मौके से फरार हो गया।

पंजीकृत मामला

इस संबंध में थाना निजामाबाद में मु0अ0सं0 512/24 धारा 274, 275 बीएनएस और 51/59 खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

कार्रवाई करने वाली टीम

  1. थानाध्यक्ष निजामाबाद हीरेन्द्र प्रताप सिंह व उनकी टीम
  2. चौकी प्रभारी रसीदगंज उ0नि0 मो0 शमशाद खां व उनकी टीम
  3. प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम प्रथम नंद कुमार तिवारी व उनकी टीम
  4. प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम द्वितीय संजय कुमार सिंह व उनकी टीम
  5. हे का0 चन्द्रमा मिश्रा, ओपी दिनेश यादव (सर्विलांस टीम) और खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री संजय कुमार तिवारी व उनकी टीम

इस कार्रवाई के तहत, पुलिस ने मिलावटी मिठाईयों के इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया, जिससे दीपावली के मौके पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई।

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *