Mon. Dec 23rd, 2024

Azamgarh news :थाना रौनापार, आजमगढ़: टप्पेबाजी गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद

शेयर जरूर कीजिए.

Azamgarh news :थाना रौनापार, आजमगढ़: टप्पेबाजी गैंग के 7 सदस्य गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामदआजमगढ़ के थाना रौनापार क्षेत्र में टप्पेबाजी करने वाले एक संगठित गिरोह के 7 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने चोरी का सामान, जिसमें एक सोने की लॉकेट, एक जोड़ी पायल और 1800 रुपये नकद शामिल हैं, बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से सफेद रंग की एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है, जिसका इस्तेमाल घटनाओं को अंजाम देने में किया गया था।

घटना का विवरण:

दिनांक 26 अगस्त 2024 को संजना, पत्नी सूरज, निवासी ग्राम आराजी अजगरा मगर्वी ने थाना रौनापार में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, संजना की ब्यूटी पार्लर-कॉस्मेटिक दुकान में 6 अज्ञात महिलाओं ने छल-कपट से सोने की लॉकेट, काले मोतियों से गुथी हुई, चोरी कर ली थी। इस घटना के आधार पर मु0अ0सं0- 375/24 धारा 318(4), 316(2), 303(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी का विवरण:

दिनांक 27 सितंबर 2024 को उ0नि0 मधुसूदन मिश्र और उनकी टीम ने बघावर तिराहा-गोसाई बाजार मार्ग पर समय करीब 10:10 बजे उक्त मामले से संबंधित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:

  1. नेशा पत्नी इदू (उम्र 40 वर्ष), निवासी नायकडीह, थाना-दुल्लहपुर, जनपद-गाजीपुर
  2. तराना पत्नी एकबाल (उम्र 30 वर्ष), निवासी नायकडीह, थाना-दुल्लहपुर, जनपद-गाजीपुर
  3. हसीबुन निशा पत्नी सने (उम्र 30 वर्ष), निवासी सादियाबाद, थाना-सादियाबाद, जनपद-गाजीपुर
  4. सहामा पत्नी सिपाही (उम्र 38 वर्ष), निवासी जलालाबाद, थाना-दुल्लहपुर, जनपद-गाजीपुर
  5. कमरुन निशा पत्नी लाला (उम्र 42 वर्ष), निवासी जलालाबाद, थाना-दुल्लहपुर, जनपद-गाजीपुर
  6. हजरून निशा पत्नी मुस्लिम (उम्र 45 वर्ष), निवासी जलालाबाद, थाना-दुल्लहपुर, जनपद-गाजीपुर
  7. सूरज पुत्र राधेश्याम (उम्र 22 वर्ष), निवासी ढेकवारा, थाना-कोपागंज, जनपद-मऊ, जो स्कॉर्पियो चालक था।

पूछताछ का विवरण:

हजरून निशा ने पूछताछ में बताया कि सूरज एक टेम्पो चालक है और गिरोह के अन्य सदस्य टेम्पो में सवारी के रूप में बैठते हैं। मौका मिलते ही ये महिलाएं अन्य सवारियों के पर्स और गहने चोरी कर लेती थीं। गिरफ्तार पायल और नकद 1800 रुपये इसी वर्ष जून में भंवरनाथ मंदिर के पास एक महिला से की गई चोरी के बाद मिले थे।

आरोपियों का आपराधिक इतिहास:

हसीबुन निशा के खिलाफ पहले से दर्ज मुकदमे:

  1. मु0अ0सं0 375/24 धारा 318(4)/316(2)/303(2)/317(2), थाना-रौनापार, जनपद-आजमगढ़
  2. मु0अ0सं0 727/16 धारा 147/323/336, थाना-सादियाबाद, जनपद-गाजीपुर
  3. मु0अ0सं0 117/24 धारा 379, थाना-कंधरापुर, जनपद-आजमगढ़

पुलिस टीम:

गिरफ्तारी को अंजाम देने वाली टीम में उ0नि0 मधुसूदन मिश्र, हे0का0 निकेश तिवारी, हे0का0 प्रमोद कुमार यादव, का0 श्रीप्रकाश पाण्डेय, म0का0 पूजा कुशवाला, म0का0 सावित्री चौधरी शामिल थे।

इस कार्रवाई से क्षेत्र में टप्पेबाजी करने वाले गिरोह पर कड़ा प्रहार हुआ है, जिससे आम जनता में सुरक्षा का विश्वास बहाल हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और इस गैंग से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है।

By AKHIL

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *