आजमगढ़ जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। लंबे समय से चली आ रही मांग को स्वीकार करते हुए जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि अब शिक्षकों को BLO (बूथ लेवल ऑफिसर) ड्यूटी से मुक्त किया जाएगा।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, आजमगढ़ इकाई के पदाधिकारियों ने बताया कि अध्यापकों को लंबे समय से वार्षिक जनगणना, आपदा राहत और BLO जैसी गैर-शैक्षिक ड्यूटी में लगाया जा रहा था, जबकि उच्च न्यायालय ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों को केवल निर्वाचन कार्य में ही लगाया जा सकता है।
इसी मुद्दे को लेकर शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि भविष्य में किसी भी शिक्षक को BLO ड्यूटी में नहीं लगाया जाएगा। हालांकि, शिक्षक निर्वाचन संबंधी कार्यों में पूर्व की तरह प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे।
शिक्षक संघ ने इस निर्णय और आश्वासन के लिए शासन-प्रशासन का आभार जताया है।