व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्नआजमगढ़ | 20 अगस्त 2025

शेयर जरूर कीजिए.

पुलिस लाइन, आजमगढ़ में बुधवार को दोपहर 12 बजे व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ थाना एएचटी जनपद आजमगढ़ की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आजमगढ़ हेमराज मीना के निर्देशन में किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर पुलिस अधीक्षक नगर मधुवन कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी सदर आस्था जायसवाल ने की।

बैठक में जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पंप मालिक, बैंक मित्र, माइक्रो फाइनेंस कर्मियों एवं सर्राफा व्यापारियों की सुरक्षा संबंधी समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। अधिकारियों ने व्यापारी वर्ग की सुरक्षा को अत्यधिक प्रभावी बनाने एवं समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

बैठक में उठाए गए प्रमुख मुद्दे

  1. ई-रिक्शा एवं ठेला चालकों से जाम की समस्या
    थाना कोतवाली क्षेत्र के महिला अस्पताल के मुख्य गेट के सामने ई-रिक्शा एवं ठेला चालकों की वजह से अक्सर जाम की स्थिति बन जाती है।
  2. आवारा एवं घायल पशुओं की समस्या
    नरौली तिराहा, हरवंशपुर पुल के नीचे एवं तकिया चौराहा के पास आवारा एवं घायल पशुओं के कारण आवागमन में दिक्कतें आ रही हैं।
  3. 11 हजार वोल्ट लाइन का झुका हुआ पोल
    थाना कोतवाली क्षेत्र की सब्जी मंडी के पश्चिम दिशा में 11 हजार वोल्ट का बिजली का पोल झुक गया है, जिससे कभी भी दुर्घटना हो सकती है।

अधिकारियों द्वारा दिए गए निर्देश

  • क्षेत्राधिकारी सदर ने यातायात उपनिरीक्षक को निर्देशित किया कि महिला अस्पताल के पास जाम की समस्या पर तत्काल नियंत्रण के लिए कार्रवाई की जाए।
  • नगर पालिका के अधिकारियों को आदेश दिया गया कि कैटल कैचर्स की मदद से आवारा एवं घायल पशुओं को पकड़कर सड़क पर आवागमन सुचारु बनाया जाए।
  • विद्युत विभाग के एसडीओ को झुके हुए पोल की समस्या का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
  • व्यापारियों को सुझाव दिया गया कि अपनी दुकानों के सामने लगी सफेद पट्टी के अंदर ही दुकानें लगाएं।
  • सभी सर्राफा व्यापारियों को अपनी दुकानों पर उच्च गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने और उनका फोकस मुख्य मार्ग की ओर रखने के लिए कहा गया।

बैठक में मौजूद अधिकारी एवं व्यापारीगण

बैठक में अभयराज मिश्रा (प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी), निरीक्षक रफी आलम (थाना कोतवाली), उपनिरीक्षक राजबिहारी सिंह (थाना सिधारी), उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मद्धेशिया (थाना कंधरापुर), मनोज कुमार श्रीवास्तव (उपखंड अधिकारी, विद्युत विभाग), अनुज कुमार गुप्ता (नगर पालिका आजमगढ़), उपनिरीक्षक यातायात धन्नजय शर्मा, थाना एएचटी के समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण, जनपद के व्यापारी बंधु, पेट्रोल पंप मालिक एवं सर्राफा व्यापारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Leave a Comment