79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मा. कारागार मंत्री श्री दारा सिंह चौहान ने हरिऔध कला केंद्र परिसर में ध्वजारोहण किया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिजनों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंत्री श्री चौहान ने कहा कि तिरंगा सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि देश की आन, बान और शान है, जिसके लिए अनगिनत वीरों और महापुरुषों ने अपना बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि आज हम खुले आसमान में स्वतंत्रता की सांस ले रहे हैं, यह हमारे वीर सपूतों के बलिदान का परिणाम है। उन्होंने आजाद हिंद फौज के योगदान को याद करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस जैसे महानायक ने देश की आजादी के लिए सेना खड़ी कर दी थी।
मंत्री ने यह भी कहा कि आज देश की बहनें भी रक्षा में किसी से पीछे नहीं हैं और अपने साहस से आतंकवादियों को सबक सिखा रही हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मा. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आने वाले समय में पीओके भारत का हिस्सा बनेगा।
जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने बताया कि जिले के लगभग सात लाख परिवारों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत 2 अगस्त से चल रहे कार्यक्रम का आज समापन हुआ, जिसमें सवा तीन लाख झंडे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने बनाए।
जिलाधिकारी ने अपील की कि जिन लोगों ने अभी तक तिरंगे के साथ सेल्फी हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड नहीं की है, वे तुरंत अपलोड करें। उन्होंने यह भी आग्रह किया कि अगर कहीं तिरंगा नीचे गिरा, मटमैला या फटा हुआ मिले तो उसे सम्मानपूर्वक घर ले जाकर सुरक्षित रखें या फ्लैग कोड ऑफ इंडिया के अनुसार नष्ट करें।
कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों के परिजनों — जिनमें स्व. रामहर्ष सिंह, स्व. अखिलेश सिंह, स्व. बादल सिंह, रामसुंदर यादव, वीर चक्र विजेता स्व. सौदागर सिंह, शौर्य चक्र विजेता श्री जयराज बिंद सहित अन्य के परिवार शामिल थे — को सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व मोहन मिश्रा एंड टीम द्वारा तबला वादन व गायन तथा कम्पोजिट विद्यालय सरायमीर के बच्चों द्वारा देशभक्ति नाटक की प्रस्तुति दी गई, जिसने दर्शकों को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, अपर जिलाधिकारी वि./रा. श्री गम्भीर सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह सहित जनपद स्तरीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
