AzamgarhNews: दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट ने भारतीय दुलहन थीम पर कराया मॉडल्स का फोटोशूट

शेयर जरूर कीजिए.

AzamgarhNews:आज जिले के गोरीशंकर घाट पर तमसा नदी के तट पर दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा एक भव्य आयोजन किया गया। आयोजन की थीम “स्वच्छ तमसा – सुंदर आज़मगढ़” रही, जिसमें जिले की कई चर्चित मॉडल्स ने भारतीय दुलहन के परिधान में रैंप वॉक और फोटोशूट किया। आयोजन का उद्देश्य तमसा नदी को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का जनजागरूकता संदेश देना था।

संस्था की अध्यक्ष पूजा सिंह, जो स्वयं दुलहन की पोशाक में कार्यक्रम में मौजूद थीं, ने कहा,
“तमसा नदी के साज-सज्जा और स्वच्छता अभियान में हमारी संस्था निरंतर कार्यक्रम आयोजित करती रही है। हम चाहते हैं कि जिले की सभी सामाजिक संस्थाएं मिलकर ऐसे प्रयोजन करें, जिससे नदी का पर्यावरण स्वच्छ और आकर्षक बना रहे। जब नदी साफ-सुथरी होगी, तभी यहां गतिविधियाँ, फोटोग्राफी और सांस्कृतिक आयोजन भी संभव होंगे।”

इस आयोजन में प्रियांशु मेकओवर और विवेक मेकओवर का अहम योगदान रहा।
मॉडल्स ने श्री हरि ज्वेलर्स के आभूषण और साड़ी घर के परिधानों में रैंप पर भारतीय दुलहन के रूप में प्रस्तुति दी, जिसे देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।

आयोजन को सफल बनाने में पूर्वांचल आइकन टीम की भूमिका सराहनीय रही, जिसमें प्रशांत, प्रियांशु, शौर्य, अभिषेक, प्रद्युम्न, ख़ुशी, अमीषा, दीक्षा, निखिल, नंदनी, अनुष्का, शालिनी आदि ने सक्रिय सहभागिता निभाई।

दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट ने यह संदेश दिया कि सांस्कृतिक और रचनात्मक आयोजनों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण को जन आंदोलन का रूप दिया जा सकता है। संस्था ने आगे भी इसी प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की बात कही, जिससे आज़मगढ़ जिले का सामाजिक और सांस्कृतिक उत्थान हो सके।

Join Us

Leave a Comment