Azamgarh News :अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त के घर 82 सीआरपीसी की नोटिस चस्पाआज़मगढ़ के थाना गम्भीरपुर में अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त नाजिम के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। अभियुक्त नाजिम, पुत्र बदरुद्दीन, निवासी ग्राम नेवादा, थाना फूलपुर, आजमगढ़, पर अपहरण का गंभीर आरोप है। घटना का प्रारंभ 7 मई 2024 को हुआ, जब वादी मुकदमा ने थाना गम्भीरपुर में अपनी बहन के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद धारा 363 भा0द0वि0 के तहत मु0अ0सं0-160/24 के तहत मामला पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने 17 मई 2024 को पीड़िता को बरामद कर लिया, और उसके बयान के आधार पर मामले में धारा 366 भा0द0वि0 को भी जोड़ा गया। इस दौरान विवेचना में अभियुक्त नाजिम का नाम प्रकाश में आया, जो अपहरण का मुख्य आरोपी था। पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी, लेकिन वह न तो गिरफ्तार हो सका और न ही अदालत में आत्मसमर्पण किया।
इस स्थिति को देखते हुए, 14 अगस्त 2024 को न्यायालय ने नाजिम के खिलाफ गैर-जमानती वारंट (NBW) जारी किया। इसके बावजूद अभियुक्त कानून के शिकंजे से बाहर रहा। आखिरकार, 19 सितंबर 2024 को न्यायालय से धारा 82 सीआरपीसी के तहत आदेश प्राप्त हुआ, जिसके बाद 20 सितंबर 2024 को पुलिस ने अभियुक्त के घर पर नोटिस चस्पा किया।
उप-निरीक्षक अनुपम जायसवाल ने अपनी टीम के साथ अभियुक्त के घर जाकर 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की। इस दौरान गवाहों के रूप में मोहम्मद सिराज और अबूसद, दोनों निवासी नेवादा, की उपस्थिति में यह नोटिस चस्पा की गई। साथ ही, पुलिस ने स्थानीय लोगों के समक्ष डुगडुगी पिटवाकर न्यायालय के आदेश का प्रचार-प्रसार किया, ताकि सभी को इस कानूनी कार्रवाई की जानकारी हो सके।
पुलिस का कहना है कि अभियुक्त नाजिम पर जल्द से जल्द कानूनी शिकंजा कसा जाएगा और उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।