आजमगढ़: जिलाधिकारी ने दिव्यांग की गुहार पर तुरंत लिया संज्ञान, घर तक बनेगा पक्का रास्ता

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 23 जुलाई — जनसुनवाई के दौरान दिव्यांग अशोक कुमार की समस्या पर जिलाधिकारी ने तत्परता दिखाई और तत्काल आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। ग्राम कुंजी, परगना चिरैयाकोट के निवासी अशोक कुमार ने 22 जुलाई को जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई में प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया था कि उनका मकान गाटा संख्या 364 में स्थित है, लेकिन घर तक आने-जाने का कोई सुगम रास्ता नहीं है। बारिश के दिनों में उन्हें विशेष रूप से भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

जिलाधिकारी महोदय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित चकबंदी अधिकारी को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। चकबंदी अधिकारी, सठियांव द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त चकमार्ग चकबंदी प्रक्रिया में प्रस्तावित है और उसी दिन उसकी पैमाइश कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, अशोक कुमार का घर पहले आबादी क्षेत्र में था, लेकिन करीब 10 वर्ष पूर्व उन्होंने अपना मकान खेत में बनवाया था, जहां से वे मेढ़ के सहारे आ-जा रहे थे। जिलाधिकारी के निर्देश पर अब चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत उनके घर तक 10 कड़ी का रास्ता निर्धारित कर सीमांकन करा दिया गया है।

साथ ही, जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को यह निर्देशित किया कि अशोक कुमार के घर तक प्रस्तावित रास्ते पर शीघ्र ही मनरेगा योजना के अंतर्गत खड़ंजा लगवाया जाए, जिससे दिव्यांग व्यक्ति को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिल सके।

यह कदम प्रशासन की संवेदनशीलता और तत्परता को दर्शाता है, जहां जरूरतमंद की समस्याओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है।

Join Us

Leave a Comment