लखनऊ, 20 जुलाई 2025 — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांवड़ यात्रा के दौरान उपद्रव करने वालों के खिलाफ कड़ा संदेश देते हुए कहा है कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगाए जाएंगे और यात्रा समाप्त होने के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी रविवार को कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा के बाद आयोजित प्रेस ब्रीफिंग को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने साफ किया कि कांवड़ यात्रा में अराजकता फैलाने की कोई छूट नहीं दी जाएगी। योगी ने बताया कि घटनाओं की सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा हो रही है और जो भी लोग यात्रा की आड़ में उपद्रव फैलाने का प्रयास कर रहे हैं, उनकी पहचान कर उन्हें बेनकाब किया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा,
“कांवड़ यात्रा श्रद्धा और भक्ति का उत्सव है। इसमें जो भी खलल डालने का प्रयास करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। ऐसे तत्वों को समाज में पहचानना ज़रूरी है। किसी को भी धार्मिक आस्था का मज़ाक उड़ाने की अनुमति नहीं है।”
उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी भी तरह की अफवाह या सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे दुष्प्रचार से सावधान रहें और अगर किसी प्रकार की शंका या उपद्रव हो तो सीधे प्रशासन को सूचित करें, स्वयं कानून हाथ में न लें।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने आमजन और श्रद्धालुओं को भी स्वच्छता और सामाजिक जिम्मेदारियों की याद दिलाते हुए कहा,
“पुलिस प्रशासन अपनी भूमिका निभा रहा है, लेकिन कांवड़ियों और जनता को भी चाहिए कि चौराहों व मार्गों पर गंदगी न फैलाएं। हर शिव भक्त स्वच्छता अभियान का हिस्सा बने।”
उन्होंने कहा कि भगवान शिव लोकमंगल के देवता हैं, और कांवड़ यात्रा भी एक सामाजिक समरसता का प्रतीक है, जिसे मिलकर सुरक्षित और पवित्र बनाए रखना सबकी साझी जिम्मेदारी है।