सठियांव चीनी मिल में हवन-पूजन संग पेराई सत्र 2025-26 की तैयारियां शुरू

शेयर जरूर कीजिए.

किसान सहकारी चीनी मिल, सठियांव में शुक्रवार को आगामी पेराई सत्र 2025-26 की शुरुआत विधिवत हवन-पूजन के साथ की गई। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पं. विपिन पांडेय की अगुवाई में मिल के प्रथम रोलर की पूजा कर उसे मिल पर चढ़ाया गया। इसके साथ ही मशीनों की मरम्मत व अनुरक्षण कार्यों का औपचारिक शुभारंभ भी कर दिया गया।इस शुभ अवसर पर मिल परिसर में एक विशेष समारोह आयोजित हुआ, जिसमें पूर्व उपसभापति आनन्द उपाध्याय, निदेशकगण राम अवध यादव, रामदरश यादव, मुख्य गन्ना अधिकारी भीम कशवाहा, सीसी शैलेन्द्र कुमार, मुख्य अभियंता राजेश राम, प्रबंधक राम सजन आसवनी, सीए सुरेन्द्र अमन कुमार, ओम इंटरप्राइजेज से सतीश चंद्रा, रजनीश त्यागी, प्रिंस त्यागी, बालकृष्ण यादव और ईडीओ राहुल यादव सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

मिल के प्रधान प्रबंधक श्री विकास कुमार सिंह ने जानकारी दी कि मरम्मत कार्यों को लक्ष्यबद्ध ढंग से तेज किया जा रहा है। साथ ही गन्ना सर्वेक्षण का कार्य भी पूरी पारदर्शिता के साथ संचालित हो रहा है। उन्होंने किसानों को भरोसा दिलाया कि इस सत्र में गन्ना मूल्य का शत-प्रतिशत भुगतान समय से किया जाएगा।

पूजन कार्यक्रम के माध्यम से जहां मिल प्रशासन ने अपनी तैयारियों का संकल्प दोहराया, वहीं किसानों में भी आगामी पेराई सत्र को लेकर उत्साह का माहौल देखा गया।

Join Us

Leave a Comment