आजमगढ़। आजाद अधिकार सेना की ओर से आजमगढ़ में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमें समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव पर सैकड़ों ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान ग्रामीणों ने उनके खिलाफ साक्ष्य प्रस्तुत करते हुए उनके हालिया बयानों को झूठा और भ्रामक करार दिया।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में राममिलन यादव के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीण आजमगढ़ पहुंचे और पत्रकारों के समक्ष अपनी आपबीती रखी। ग्रामीणों का आरोप है कि उनकी जमीनों से जुड़े एक बड़े घोटाले में नेता प्रतिपक्ष लाल बिहारी यादव समेत राजस्व विभाग के कई अधिकारी संलिप्त हैं।
ग्रामीणों ने बताया कि कुछ दिन पूर्व लाल बिहारी यादव द्वारा दिए गए बयानों में सच्चाई नहीं है। उन्होंने दावा किया कि उक्त बयान केवल मामले को दबाने और वास्तविकता से ध्यान भटकाने के लिए दिए गए थे। इसके विपरीत, ग्रामीणों ने जमीन कब्जे और धोखाधड़ी से संबंधित दस्तावेजी साक्ष्य मीडिया के सामने रखे।
आजाद अधिकार सेना के प्रतिनिधियों ने इस मुद्दे को लोकतंत्र और गरीबों के अधिकारों से जुड़ा बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन ने जल्द उचित कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन तेज किया जाएगा।
प्रेस वार्ता के माध्यम से यह साफ संकेत दिया गया कि जमीन घोटाले को लेकर क्षेत्र में गहराता आक्रोश अब खुलकर सामने आने लगा है और ग्रामीण अब चुप बैठने के मूड में नहीं हैं।



- सरायमीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों की भारी खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- थाना कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता — अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त शनि उपाध्याय गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भी है हिस्ट्रीशीटर
- थाना मुबारकपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दक्षराज यादव उर्फ मेटू गिरफ्तार, आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग बरामद
- थाना पवई पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक