थाना मुबारकपुर क्षेत्र से एक सराहनीय कार्य सामने आया है, जहां पुलिस की तत्परता और सूझबूझ से एक आम नागरिक की मेहनत की कमाई को वापस दिलाया गया।
दिनांक 17.05.2025 को ग्राम रसूलपुर निवासी शादाब अनवर अपने भाई के खाते में ₹10,000 फोन-पे के माध्यम से भेज रहे थे, लेकिन गलतीवश यह रकम किसी अन्य व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हो गई। घटना से व्यथित शादाब ने तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत संख्या 23105250073164 के अंतर्गत ऑनलाइन रिपोर्ट दर्ज कराई।
शिकायत प्राप्त होते ही थाना मुबारकपुर की पुलिस टीम हरकत में आ गई और संबंधित बैंक से संपर्क स्थापित कर मामले की तहकीकात की। बैंक अधिकारियों के सहयोग से वह राशि पीड़ित शादाब अनवर के खाते में सुरक्षित वापस ट्रांसफर कर दी गई।
अपना पैसा वापस पाकर शादाब अनवर ने राहत की सांस ली और मुबारकपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए टीम का आभार प्रकट किया।
इस सराहनीय कार्य में योगदान देने वाले पुलिसकर्मी:
- मेहताब आलम, कम्प्यूटर ऑपरेटर ग्रेड-ए, थाना मुबारकपुर
- दीक्षा मिश्रा, महिला आरक्षी, थाना मुबारकपुर
जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा आमजन के हित में किया गया यह प्रयास नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और भी मजबूत करता है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना