थाना कन्धरापुर पुलिस को बड़ी सफलता, चोरी की बाइक व सामान के साथ शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.


थाना कन्धरापुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी गई मोटरसाइकिल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, अवैध तमंचा और कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी पूर्वांचल मड्या अंडरपास के नीचे से की गई, जहां अभियुक्त चोरी की बाइक पर बैठे किसी व्यक्ति का इंतजार कर रहा था।

गिरफ्तारी की कार्यवाही का विवरण:
आज दिनांक 25.05.2025 को उपनिरीक्षक जावेद अख्तर अपनी टीम के साथ – उपनिरीक्षक अमित कुमार पाल व हौसिला प्रसाद सिंह के साथ गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि मधुबन गाँव से चोरी हुई मोटरसाइकिल एक संदिग्ध व्यक्ति के पास है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को समय 04:24 बजे मौके से गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान चोरी की गई संपत्ति और अवैध असलहा बरामद हुआ।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान:

  • नाम: सत्यम यादव
  • पिता का नाम: त्रिभुवन यादव
  • निवासी: ग्राम टण्डवा, थाना कन्धरापुर, जनपद आजमगढ़

बरामद सामग्री का विवरण:

  1. चोरी की मोटरसाइकिल: स्प्लेंडर प्लस (संबंधित मुकदमा संख्या 153/25, धारा 303(2), 317(2) BNS)
  2. चोरी का सामान:
    • एक मोटर पम्प (मय 02 मीटर केविल तार के)
    • एक बिना ब्लेड का सीलिंग फैन
    • एक ऑटोमैटिक वोल्टेज स्टेबलाइजर
      (संबंधित मुकदमा संख्या 89/25, धारा 331(4)/305/317(2) BNS)
  3. अवैध असलहा व नकदी:
    • एक तमंचा (.315 बोर)
    • एक जिंदा कारतूस (.315 बोर)
    • ₹200 नकद
      (संबंधित मुकदमा संख्या 154/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट)

पंजीकृत अभियोग:

  • मुकदमा संख्या 154/25, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना कन्धरापुर

अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:

  1. मु0अ0सं0 89/25 – धारा 331(4)/305/317(2) BNS
  2. मु0अ0सं0 153/25 – धारा 303(2), 317(2) BNS
  3. मु0अ0सं0 154/25 – धारा 3/25 आर्म्स एक्ट

पुलिस कार्रवाई:
गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है। थाना कन्धरापुर पुलिस की इस सफलता की सराहना की जा रही है, जिससे क्षेत्र में चोरी व अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने में सहायता मिलेगी।

Join Us

Leave a Comment