आजमगढ़ के प्रतिष्ठित सर्वदेव आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एवं महामृत्युंजय हॉस्पिटल में 22 एवं 23 मई को गुदामार्ग विकारों जैसे भगंदर, नासूर, फिस्टूला, बवासीर एवं फिशर के लिए दो दिवसीय विशेष नि:शुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का शुभारंभ सेवानिवृत्त पुलिस उपाधीक्षक श्री राम नगीना यादव द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। शिविर में आयुर्वेद पद्धति से रोगों की जांच, परामर्श एवं उपचार की व्यवस्था की गई, जिसमें 50 मरीजों के लिए नि:शुल्क दवाइयाँ, ऑपरेशन एवं भर्ती सुविधा प्रदान की गई।
शिविर का संचालन संस्था के चेयरमैन डॉ. के. एम. त्रिपाठी के मार्गदर्शन तथा प्राचार्य डॉ. नीलेश प्रभाकर मसूरकर के नेतृत्व में किया गया। डॉ. मसूरकर ने बताया कि शिविर का उद्देश्य लोगों को आयुर्वेद चिकित्सा से जोड़ना तथा उन्हें प्राचीन चिकित्सा पद्धति के लाभों से अवगत कराना है।
उन्होंने बताया कि जिन मरीजों को उपरोक्त गुदा रोगों की समस्या है, वे इस अवसर का लाभ लेकर नि:शुल्क परामर्श, औषधि एवं ऑपरेशन की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही समय पर पंजीकरण कराने की अपील भी की गई।
शिविर के पहले दिन कुल 25 मरीजों ने पंजीकरण कर परामर्श प्राप्त किया। इस अवसर पर कॉलेज के समस्त विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं स्टाफ उपस्थित रहे।
इस आयोजन ने क्षेत्र में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने तथा आयुर्वेद चिकित्सा की प्रभावशीलता को जन-जन तक पहुँचाने में एक महत्वपूर्ण एवं सराहनीय भूमिका निभाई है।




- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश