आजमगढ़;उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदाव गांव में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में 11 वर्षीय मासूम राजा यादव की जान चली गई। इकरा पब्लिक स्कूल, फूलपुर की एक स्कूली बस ने बालक को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बस को दौड़ाकर रोका, पहले जमकर तोड़फोड़ की और फिर आग के हवाले कर दिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी छात्र सुरक्षित निकाल लिए गए।
प्रत्यक्षदर्शियों का दावा है कि बस का चालक नाबालिग था और बस का फिटनेस सर्टिफिकेट भी मान्य नहीं था। हादसे के तुरंत बाद चालक मौके से फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम, पुलिस बल और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। एसपी ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि उन्हें सुबह 7:30 बजे सूचना प्राप्त हुई थी। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत किया और उनकी मांगों का ज्ञापन लिया।
पुलिस ने मृतक बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों की मांग है कि स्कूल प्रशासन और दोषी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस हादसे ने एक बार फिर स्कूल बसों की लापरवाही और प्रशासनिक निगरानी की पोल खोल दी है।




- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश