थाना सिधारी पुलिस ने 35 लाख की धोखाधड़ी में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तारफर्जी खतौनी दिखाकर बेची जमीन, पैसे मांगने पर दी जान से मारने की धमकी

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़, 15 मई 2025: थाना सिधारी पुलिस ने एक बड़े जालसाजी मामले में धोखाधड़ी कर जमीन बेचने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। मामला वादी निर्भय सिंह पुत्र विरेन्द्र सिंह निवासी नरहन खास, थाना जीयनपुर से जुड़ा है, जिन्होंने दिनांक 07.05.2025 को शिकायत प्रकोष्ठ में प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए थे।

शिकायत में वादी ने बताया कि प्रतिवादीगण –

  1. अभिनव सिंह उर्फ मंटू सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह निवासी शांति मठ, तिवारीपुर, थाना सिधारी
  2. ऋतिका सिंह पत्नी अभिनव सिंह निवासी रानीपुर, थाना अतरौलिया
  3. साक्षी सिंह पुत्री अनुग्रहण नारायण सिंह निवासी रानीपुर, थाना अतरौलिया
  4. अनुग्रहण नारायण सिंह निवासी रानीपुर, थाना अतरौलिया

ने मिलकर छलपूर्वक एक जमीन को बेचने के नाम पर 35 लाख रुपये ले लिए। जमीन का बैनामा न कर फर्जी कूटरचित खतौनी की नकल वादी को दी गई। जब वादी ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसे गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।

इस संबंध में थाना सिधारी पर मु0अ0सं0 0216/2025 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 406, 504, 506 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले की विवेचना उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा, चौकी प्रभारी मूसेपुर द्वारा की जा रही है।

गिरफ्तारी का विवरण:
दिनांक 15.05.2025 को उ0नि0 धर्मेन्द्र शर्मा मय हमराह टीम द्वारा नामजद अभियुक्त अभिनव सिंह उर्फ मंटू सिंह पुत्र जयप्रकाश सिंह (उम्र लगभग 34 वर्ष) निवासी शांति मठ, तिवारीपुर को सुबह 07:10 बजे हाइडिल चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के पश्चात अभियुक्त को विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय चालान किया गया।

पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है। थाना सिधारी पुलिस की तत्परता की स्थानीय लोगों ने सराहना की है।

Join Us

Leave a Comment