आजमगढ़ :सनबीम स्कूल आज़मगढ़ में तीन दिवसीय एडवेंचर कैंप, बच्चों में दिखा रोमांच औरआत्मविश्वास

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़ :सनबीम स्कूल आज़मगढ़ में तीन दिवसीय एडवेंचर कैंप, बच्चों में दिखा रोमांच औरआत्मविश्वासगर्मी की छुट्टियों से पहले सनबीम स्कूल, आज़मगढ़ में नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए एक तीन दिवसीय रोमांचकारी एडवेंचर कैंप का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर इन दिनों बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी, ऊर्जा और उमंग से सराबोर नज़र आ रहा है।

इस कैंप का उद्देश्य छात्रों में आत्मविश्वास, साहस, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करना है। पहले दिन से ही विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ ऑब्स्टेकल रेस, खजाना खोज, क्लाइम्बिंग चैलेंज, रोप एक्टिविटी और प्रकृति भ्रमण जैसी साहसिक गतिविधियों में भाग लिया। इन सभी गतिविधियों को इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि बच्चे खेल-खेल में नेतृत्व, समस्या-समाधान और मानसिक दृढ़ता जैसे जीवनोपयोगी गुण सीख सकें।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना श्रीवास्तव ने इस पहल पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा,

साहसिक गतिविधियाँ बच्चों को अपनी आंतरिक क्षमताओं को पहचानने का अवसर देती हैं। ये अनुभव उन्हें जीवन के कई जरूरी पाठ सहजता से सिखाते हैं।

कैंप के दौरान कई विद्यार्थियों ने भी अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि यह कैंप उनके लिए बेहद आनंददायक और यादगार रहा। उन्होंने न केवल नई चीज़ें सीखीं बल्कि टीम भावना और साहस का भी परिचय दिया।

विद्यालय प्रांगण में आयोजित यह एडवेंचर कैंप बच्चों के लिए रोमांच और शिक्षा का अनोखा संगम बन गया है, जहाँ वे सीखते हुए अपने बचपन की सुनहरी यादों को भी सहेज रहे हैं।

Join Us

Leave a Comment