CBSE result 2025:केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (CBSE) द्वारा आज 13 मई को घोषित कक्षा 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में सराय जगरनाथ स्थित सनबीम स्कूल ने एक बार फिर शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।
विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए शानदार अंक अर्जित किए। कक्षा 12 विज्ञान वर्ग में तनिश गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉप किया। वहीं प्राची गुप्ता और सोना गुप्ता ने 86 प्रतिशत अंक अर्जित कर संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। आदित्य मिश्रा ने 84.2 प्रतिशत अंक के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 10 में मो. ताहा खान ने 97.4 प्रतिशत अंक अर्जित कर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया। आदित्य कुमार एवं शौर्य प्रताप ने संयुक्त रूप से 95.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि प्रखर श्रीवास्तव ने 93.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान हासिल किया।
इसके अतिरिक्त विद्यालय के 15 से अधिक विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय की शैक्षिक गुणवत्ता को प्रमाणित किया है।
परीक्षा परिणाम की घोषणा के पश्चात विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा। विद्यालय के निदेशक श्री प्रशांत गुप्ता एवं श्रीमती शुभ्रा गुप्ता ने मेधावी विद्यार्थियों से मिलकर उन्हें मिठाई खिलाकर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना श्रीवास्तव ने भी सफल विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएँ दीं और कहा, “यह सफलता विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सामूहिक परिश्रम का परिणाम है।”
विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम देने के संकल्प को दोहराया।




- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार