आज़मगढ़, 13 मई — जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान चिल्ड्रेन सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने एक बार फिर से अपनी शैक्षणिक श्रेष्ठता का प्रदर्शन करते हुए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं में उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। विद्यालय ने 12वीं और 10वीं दोनों कक्षाओं में शानदार परिणाम देकर जिले का नाम रोशन किया है।
12वीं कक्षा में स्कूल का कुल परीक्षाफल 99.5% रहा, जहां 400 में से 398 छात्र-छात्राएं सफल घोषित किए गए।
आर्यन गुप्ता ने 98% अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने, जबकि मुद्रा यादव ने 96.2% अंकों के साथ दूसरा और दिव्यांशी मिश्रा ने 96% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- 24 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक,
- 96 ने 80% से अधिक,
- तथा 330 छात्रों ने 60% से अधिक अंक अर्जित किए।
10वीं कक्षा में भी विद्यालय ने शत-प्रतिशत परिणाम दिया। कुल 293 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए और सभी उत्तीर्ण घोषित हुए।
समर सिंह ने 97.4% अंकों के साथ टॉप किया, वहीं अथर्व दूबे ने 97% और रक्षा राय ने 96.2% अंक प्राप्त कर क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।
इस वर्ष 34 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। विषयवार टॉपर्स की सूची में भी छात्रों ने जिले में अपनी प्रतिभा का परचम लहराया।
विद्यालय की इस उत्कृष्ट उपलब्धि पर संस्थापक-प्रबंधक श्री बजरंग त्रिपाठी, प्रबंधक डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी, शैक्षणिक सलाहकार एस.पी. शुक्ल, उपाध्यक्षा नियति त्रिपाठी, उप प्रबंधक वेदांत त्रिपाठी एवं प्राचार्या सपना सिंह ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों को इस शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।
विद्यालय प्रबंधन ने भविष्य में भी शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प दोहराया है।



