वाराणसी में जुमे की नमाज को लेकर हाई अलर्ट, मस्जिदों में कड़ी सुरक्षा; नमाजियों ने भारतीय सेना के लिए मांगी दुआ

शेयर जरूर कीजिए.

वाराणसी: शुक्रवार को काशी की मस्जिदों में जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अदा की गई। ज्ञानवापी मस्जिद समेत शहर और ग्रामीण इलाकों की सभी प्रमुख मस्जिदों में सुरक्षा बलों की तैनाती रही। नमाज के दौरान नमाजियों ने भारतीय सेना की सलामती और देश की सुरक्षा के लिए विशेष दुआ मांगी।

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन में हाई अलर्ट घोषित किया गया। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन मंदिर और सभी गंगा घाटों पर मिलिट्री ड्रोन से निगरानी की गई। इसके साथ ही लोकल इंटेलिजेंस यूनिट (LIU) को संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त करने और सोशल मीडिया पर सतर्क निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। अफवाह या भ्रामक पोस्ट फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है।

काशी जोन के अपर पुलिस उपायुक्त सरवणन टी. ने बताया कि सुरक्षा को लेकर लगातार फ्लैग मार्च किया जा रहा है। कमिश्नरेट पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है।

इसके अलावा, बाबतपुर एयरपोर्ट और आसपास के इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है और एयरपोर्ट के पोर्टिको क्षेत्र से टैक्सी चालकों व यात्रियों को लेने आने वालों को हटाया गया है। सुरक्षा अधिकारी लगातार बैठक कर स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।

काशी में धार्मिक स्थलों और प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की मौजूदगी और निगरानी ड्रोन की तैनाती इस बात का संकेत है कि प्रशासन किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।

क्या आप चाहेंगे कि इस खबर का एक वीडियो स्क्रिप्ट भी तैयार किया जाए?

Leave a Comment