Azamgarh News: तहबरपुर थाना क्षेत्र में चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चोरी के मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए चोरी गया सामान और नकदी बरामद की है।
मामला दिनांक 06 अक्टूबर 2024 की रात का है, जब वादी चन्द्रशेखर राय ने अपने खेत में लगे समरसेबल की पाइप और सिलेंडर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस घटना के संबंध में थाना तहबरपुर में मुकदमा संख्या 217/2024 धारा 303(2) बीएनएस के तहत अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
विवेचना के क्रम में उ0नि0 उमाकान्त शुक्ला द्वारा की गई पतारसी-सुरागरसी के बाद दिनांक 07 मई 2025 को पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों—धन्जू गौड़ पुत्र जोखन गौड़ (निवासी तहबरपुर) और संजय कुमार पुत्र मूरी राम (निवासी खरचलपुर)—को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अंडरपास के पास से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तारी के समय अभियुक्तों के पास से निम्न सामग्री बरामद की गई:
- धन्जू गौड़ के पास से ₹1520 नकद
- संजय कुमार के पास से ₹1430 नकद
- 01 इन्वर्टर (पावर जोन कम्पनी का)
- 01 सिलेंडर (इण्डेन कम्पनी का)
- 01 स्ट्रीट लाइट (तमन कम्पनी की, 120 वॉट)
इन अभियुक्तों के खिलाफ पहले से दर्ज अन्य मुकदमे भी प्रकाश में आए हैं:
- मु0अ0सं0 146/24 धारा 379 भादवि
- मु0अ0सं0 226/24 धारा 305, 331(4) बीएनएस
- मु0अ0सं0 51/25 धारा 303(2) बीएनएस
पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर दिया है। तहबरपुर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता में सकारात्मक संदेश गया है।




यह भी पढ़ें
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना