आजमगढ़ में मॉक ड्रिल का आयोजन: आपदा प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा को लेकर दिखी प्रशासन की तैयारी

शेयर जरूर कीजिए.


आजमगढ़: माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आज आजमगढ़ पुलिस, प्रशासन एवं सिविल डिफेंस की संयुक्त टीम द्वारा एक व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। यह मॉक ड्रिल जनपद के रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य आपदा प्रबंधन, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा प्रतिक्रिया प्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाना था।

इस मॉक ड्रिल में मंडलायुक्त श्री विवेक कुमार, पुलिस उप-महानिरीक्षक श्री सुनील कुमार तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना स्वयं उपस्थित रहे। इस दौरान पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, सिविल डिफेंस, एनसीसी, आपूर्ति विभाग सहित अन्य सहयोगी एजेंसियों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया।

प्रमुख बातें:

  • मॉक ड्रिल के दौरान आपातकालीन स्थितियों की वास्तविक परिकल्पना कर पुलिस, एम्बुलेंस, अग्निशमन व अन्य आपात सेवाओं की त्वरित प्रतिक्रिया की कार्यप्रणाली का प्रदर्शन किया गया।
  • यह समस्त अभ्यास एक योजनाबद्ध प्रक्रिया के तहत सम्पन्न हुआ। आम नागरिकों से अपील की गई कि वे किसी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
  • जनसामान्य के दैनिक जीवन पर इसका कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा गया।
  • अभ्यास का मूल उद्देश्य सभी विभागों के बीच बेहतर तालमेल स्थापित करना, संसाधनों की तैयारियों का मूल्यांकन करना तथा नागरिकों में आपात स्थिति के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा।

नागरिकों के लिए जरूरी संदेश:

आजमगढ़ पुलिस एवं प्रशासन सभी नागरिकों से इस अभ्यास में सहयोगात्मक भूमिका निभाने की अपील करता है।


Join Us

ब्लैकआउट के दौरान सतर्कता – क्या करें, क्या न करें

आपातकालीन स्थितियों में नागरिकों की सुरक्षा के लिए ब्लैकआउट अभ्यास के तहत निम्नलिखित दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं:

क्या करें:

  • सभी लाइटें, बिजली के उपकरण, मोबाइल फ्लैशलाइट आदि तुरंत बंद करें।
  • इनवर्टर और जनरेटर भी बंद रखें।
  • खिड़कियों-दरवाज़ों पर परदे डालें ताकि रोशनी बाहर न जाए।
  • यदि वाहन चला रहे हों तो तुरंत किनारे लगाकर बंद कर दें, हेडलाइट व इंडिकेटर बंद रखें।
  • बच्चों, बुजुर्गों और दिव्यांगजनों को एक सुरक्षित स्थान पर रखें।
  • सरकारी निर्देशों के लिए रेडियो/मोबाइल पर अपडेट सुनते रहें।
  • पड़ोसियों को सतर्क करें, खासकर जो अकेले रहते हैं।
  • टॉर्च, दवाइयाँ आदि पहले से तैयार रखें।

क्या न करें:

  • ब्लैकआउट के दौरान किसी भी प्रकार की रोशनी जलाना जैसे मोमबत्ती, टॉर्च, लाइटर आदि।
  • घर से बाहर निकलना, शोर मचाना या भीड़ लगाना।
  • वाहन चालू रखना या लाइट जलाना।
  • अफवाहें फैलाना या भ्रामक जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करना।
  • अनावश्यक फोन कॉल करना, जिससे आपातकालीन सेवाओं की लाइन बाधित हो।
  • किसी संदिग्ध वस्तु को छूना या उठाना।
  • सरकारी निर्देशों की अनदेखी करना।

Leave a Comment