थाना कोतवाली पुलिस की ईमानदारी और तत्परता से महिला का खोया हुआ पर्स (01 लाख रुपये नकद, आभूषण व मोबाइल) सकुशल बरामद

शेयर जरूर कीजिए.


थाना कोतवाली पुलिस ने अपनी तत्परता, सजगता और ईमानदारी का परिचय देते हुए एक महिला का खोया हुआ पर्स बरामद कर उसे सुपुर्द किया। पर्स में ₹1 लाख नकद, एक सोने का मंगलसूत्र, मोबाइल फोन और चांदी की पायल मौजूद थी।

घटना दिनांक 03 मई को उस समय सामने आई जब लक्षिरामपुर निवासी पूजा सिंह, पुत्री शिवानंद सिंह, थाना कोतवाली पहुंचीं और बताया कि वह पहाड़पुर बाजार में खरीदारी करने आई थीं और तकिया की ओर जा रही थीं, तभी उनका पर्स रास्ते में कहीं खो गया। पर्स में नकदी और कीमती सामान था।

पूजा सिंह की तहरीर पर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री शशि मौलि पाण्डेय ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उपनिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पटेल, हेड कांस्टेबल हरेन्द्र यादव और कांस्टेबल अखिलेश गौतम की एक टीम गठित कर खोजबीन शुरू करवाई। टीम ने मौके पर पहाड़पुर व तकिया मोहल्ले में घूम-घूमकर गहन तलाशी अभियान चलाया।

लगातार प्रयास के बाद टीम को सफलता मिली और खोया हुआ पर्स मुहल्ला तकिया में सड़क किनारे नाली के पास से बरामद कर लिया गया। पर्स में ₹1,00,000 नकद, एक सोने का मंगलसूत्र, एक मोबाइल फोन और चांदी की पायल सुरक्षित अवस्था में मिली।

बरामदगी के पश्चात पुलिस ने पूजा सिंह को थाने बुलाकर उनके समस्त सामान को सुपुर्द किया। पूजा सिंह ने आजमगढ़ पुलिस की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए ईमानदारी और त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

Join Us

Leave a Comment