महिला किरायेदार से परेशान होकर बुजुर्ग दंपती ने फ्लैट के बाहर 12 घंटे तक दिया धरना, पुलिस को देनी पड़ी दखल

शेयर जरूर कीजिए.


निराला एस्टेट सोसायटी में एक महिला किरायेदार द्वारा समय पर फ्लैट खाली न करने से परेशान एक बुजुर्ग दंपती को आखिरकार बुधवार को अपने ही फ्लैट की सीढ़ियों पर 12 घंटे तक धरना देना पड़ा। यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

फ्लैट मालिक 56 वर्षीय राजेश रस्तोगी, जो दिल्ली रोहिणी में अपने परिवार के साथ रहते हैं, ने बताया कि उन्होंने एक अप्रैल 2024 को प्रीति गुप्ता नामक महिला को 11 महीने के अनुबंध पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला एस्टेट सोसायटी में स्थित अपना फ्लैट किराये पर दिया था। अनुबंध समाप्त हो चुका है, लेकिन महिला फ्लैट खाली करने को तैयार नहीं है।

राजेश रस्तोगी का कहना है कि उन्होंने पहले भी पुलिस और प्रशासन से गुहार लगाई थी, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अंततः वे अपनी पत्नी ओनिका के साथ फ्लैट के बाहर धरने पर बैठ गए।

परेशानी की बात यह है कि यह पहली बार नहीं है जब उक्त महिला ने इस प्रकार की हरकत की हो। इससे पहले जुलाई 2022 में भी वह राधा स्काई गार्डन सोसायटी में एक अन्य बुजुर्ग दंपती के साथ इसी तरह का विवाद कर चुकी है। उस समय भी दंपती को फ्लैट के बाहर धरना देना पड़ा था।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद सोशल मीडिया पर बुजुर्ग दंपती के समर्थन में लोग सामने आए और महिला की आलोचना की। वहीं महिला का कहना है कि 2 मई को उसके बच्चे का जन्मदिन है और फ्लैट के अंदर उसका जरूरी सामान रखा हुआ है, वह फिलहाल कहीं नहीं जा सकती।

इस संबंध में एसीपी सेंट्रल नोएडा दीक्षा सिंह ने कहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना वैध अधिकार के किसी के फ्लैट पर कब्जा नहीं कर सकता। मामला जिला प्रशासन के समक्ष लंबित है और जैसे ही आदेश प्राप्त होंगे, उचित कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बुजुर्ग दंपती को आश्वस्त कर धरना समाप्त कराया और सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।

Join Us

Leave a Comment