आजमगढ़ डेंटल कॉलेज में ‘नेशनल ओरल मेडिसिन डे’ पर सीबीसीटी मशीन का लोकार्पण, मंडल में पहली बार हुई स्थापना

शेयर जरूर कीजिए.


दंत चिकित्सा के क्षेत्र में आजमगढ़ ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। इटौरा चंडेश्वर स्थित आजमगढ़ डेंटल कॉलेज परिसर में ‘नेशनल ओरल मेडिसिन डे’ के अवसर पर सीबीसीटी (Cone Beam Computed Tomography) मशीन का लोकार्पण किया गया। इस अत्याधुनिक मशीन की स्थापना आजमगढ़ मंडल में पहली बार हुई है, जिसे दंत रोगों के सटीक निदान और उपचार में मील का पत्थर माना जा रहा है।

इस अवसर पर मंडलायुक्त श्री विवेक ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि दांत न केवल हमारे स्वास्थ्य से जुड़े हैं, बल्कि यह व्यक्तित्व और आत्मविश्वास का भी प्रतीक होते हैं। उन्होंने कहा कि दांत पाचन प्रक्रिया की पहली कड़ी हैं, इसलिए इनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है। मंडलायुक्त ने डेंटल कॉलेज के प्रबंधन, प्राचार्य, शिक्षकगण और विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और भरोसा जताया कि आने वाले समय में संस्थान चिकित्सा सेवाओं के क्षेत्र में और भी उल्लेखनीय योगदान देगा।

समारोह की अध्यक्षता ऑल इंडिया चिल्ड्रन केयर एजुकेशनल एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के चेयरमैन डॉ. कृष्ण मोहन त्रिपाठी ने की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2005 में इस कॉलेज की नींव रखी गई थी और आज यह संस्था क्षेत्र में चिकित्सा सेवाओं का एक मजबूत केंद्र बन चुकी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी संस्थान में दंत चिकित्सा से संबंधित नई-नई तकनीकों को शामिल किया जाएगा।

कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अरुण दास ने सीबीसीटी मशीन की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह मशीन आजमगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे मंडल के चिकित्सकों और मरीजों को आधुनिक, त्वरित और सटीक दंत परीक्षण की सुविधा प्रदान करेगी।

वहीं, पीजी तृतीय वर्ष की छात्रा डॉ. अर्चना सैनी ने मशीन की तकनीकी विशेषताओं और उसके चिकित्सकीय लाभों की विस्तृत जानकारी दी।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री आज़ाद भगत, डिप्टी चेयरमैन इंजीनियर वेदांत त्रिपाठी, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. डीपी राय, एमडी डॉ. एके राय, डॉ. जावेद अहमद, तथा बीएचयू, वाराणसी के वैद्य प्रो. सुशील दुबे सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

यह उपलब्धि न केवल आजमगढ़ बल्कि पूरे मंडल के लिए गर्व का विषय है, जिससे दंत चिकित्सा सेवाओं का एक नया युग प्रारंभ होने की उम्मीद की जा रही है।

Join Us

Leave a Comment