सनबीम स्कूल आजमगढ़ के प्रांगण में आज एक अनोखी सांगीतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें स्पिक मैके संस्था एवं विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बांसुरी वादन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के सहायक प्रोफेसर एवं सुप्रसिद्ध बांसुरी वादक डॉ. राकेश कुमार ने अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली प्रस्तुति से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमें विद्यालय के निदेशक श्री प्रशांत गुप्ता, प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना श्रीवास्तव तथा मुख्य अतिथि डॉ. राकेश कुमार उपस्थित रहे। दीप प्रज्वलन के उपरांत जैसे ही बांसुरी के मधुर स्वर गूंजे, समस्त वातावरण एक संगीतमय अनुभूति में डूब गया।
डॉ. राकेश कुमार ने भारतीय शास्त्रीय संगीत की विविध रचनाओं की शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने शुद्ध रागों की खूबसूरती, सांस नियंत्रण की बारीक तकनीक और बांसुरी वादन की कला को बेहतरीन अंदाज़ में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को बांसुरी वादन की कई बारीकियां सीखने को मिलीं और उन्होंने कलाकार से संवाद कर अपनी जिज्ञासाओं का समाधान भी किया।
स्पिक मैके संस्था का उद्देश्य भारतीय सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण एवं प्रचार-प्रसार करना है, और यह आयोजन उसी दिशा में एक प्रेरणादायक पहल रहा। इस प्रयास से युवाओं को भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति के प्रति गहरी समझ एवं प्रेरणा प्राप्त होती है।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के निदेशक श्री प्रशांत गुप्ता ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार प्रकट किया। प्रधानाचार्या श्रीमती अंजना श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम का संचालन कक्षा 9 की अनवर्तिका शुक्ला एवं कक्षा 11 की अनुष्का गुप्ता ने सुंदर ढंग से किया। इस अवसर पर मीडिया प्रतिनिधियों सहित कई गणमान्य अतिथि भी उपस्थित रहे। बांसुरी के मनोहारी सुरों ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम को अविस्मरणीय बना दिया।



- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन
- सिधारी में S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव