बिजनौर, उत्तर प्रदेश – बिजनौर जिले के नजीबाबाद इलाके से एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है। रेलवे में कार्यरत दीपक कुमार की हत्या के मामले में उसकी पत्नी शिवानी को मुख्य आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने शिवानी के खिलाफ चालान दाखिल कर दिया है। मामले में फोन रिकॉर्डिंग और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
झगड़े की ऑडियो क्लिप से खुला राज
पुलिस जांच में एक ऑडियो क्लिप सामने आई है, जिसमें दीपक और उसकी पत्नी शिवानी के बीच तीखी बहस हो रही है। इसी दौरान उनके छह महीने के मासूम की रोने की आवाज भी सुनाई देती है। बहस के दौरान मामला इतना बढ़ गया कि शिवानी ने अर्धबेहोशी की हालत में दीपक का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।
नाश्ते में दी नींद की गोलियां
एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने बताया कि शिवानी ने दीपक को नाश्ते में नींद की चार गोलियां दी थीं। इससे दीपक अर्धमूर्छित हो गया था, जिसके बाद शिवानी ने अपने बाएं हाथ से उसका गला दबाकर हत्या कर दी। गौरतलब है कि शिवानी का दायां हाथ पहले ही फ्रैक्चर हो चुका था।
4 अप्रैल को दीपक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। शुरुआत में शिवानी ने इसे हार्ट अटैक बताया और शव को अस्पताल ले गई। लेकिन गले पर निशान देखकर परिजनों ने पोस्टमार्टम की मांग की। रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि दीपक की पत्नी शिवानी ससुराल मुकरंदपुर नहीं जाना चाहती थी। जबकि ससुराल वाले बेटे वेदांत का मुंडन कराने के लिए बुला रहे थे। दीपक ने सामान भी पैक कर लिया था, लेकिन शिवानी की जिद्द पर वह वहीं रुक गया।
दीपक की मां पुष्पा और भाई पीयूष का कहना है कि शिवानी का व्यवहार शुरू से ही ठीक नहीं था। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि शिवानी की कॉल डिटेल्स की जांच कर अन्य संभावित आरोपियों की पहचान की जाए। परिजनों को शक है कि इस हत्या में कोई और भी शामिल हो सकता है।
दीपक और शिवानी का प्रेम विवाह 17 जनवरी 2024 को हुआ था। दोनों नजीबाबाद के आदर्श नगर में किराए के मकान में रह रहे थे। शिवानी स्नातक थी, और अब आरोप है कि मृतक आश्रित की नौकरी और फंड पाने के लिए उसने यह हत्या कर दी .
पुलिस ने शिवानी से सख्त पूछताछ की है। पूछताछ के दौरान शिवानी ने हत्या करना कबूल कर लिया है, लेकिन उसके साथ और कौन था, इस सवाल पर वह लगातार गुमराह कर रही है। शुरुआत में उसने एक युवक का नाम बताया, लेकिन पूछताछ में वह निर्दोष निकला। पुलिस अब अन्य पहलुओं जैसे प्रेम प्रसंग और आर्थिक कारणों की भी जांच कर रही है।




- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना