

आजमगढ़, 01 अप्रैल: जिलाधिकारी श्री नवनीत सिंह चहल ने बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा डायट कार्यालय, जाफरपुर में आयोजित ‘स्कूल चलो अभियान 2025-26’ एवं निःशुल्क पाठ्य पुस्तक वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा बरेली से शुरू किए गए ‘स्कूल चलो अभियान’ एवं ‘संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान’ के सजीव प्रसारण को भी देखा।जिलाधिकारी ने कहा कि प्रदेशभर में ‘स्कूल चलो अभियान’ के तहत कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें और शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने बताया कि परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए ‘ऑपरेशन कायाकल्प’ के तहत मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया जा रहा है।जिलाधिकारी ने बताया कि विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें, ड्रेस, जूते-मोजे, स्वेटर, एवं मिड-डे मील जैसी सुविधाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा, विद्यालयों में अलग-अलग शौचालयों की व्यवस्था कराई गई है और स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षण को और प्रभावी बनाया जा रहा है।
साक्षरता को बढ़ावा देने की अपील
उन्होंने ‘स्कूल चलो अभियान’ के माध्यम से लोगों से अपील की कि बच्चों का नामांकन कराएं और शिक्षा को बढ़ावा दें। उन्होंने कहा कि सरकार प्राथमिक विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए विशेष प्रयास कर रही है और लक्ष्य है कि जनपद के सभी बच्चे स्कूलों से जुड़ें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, प्राचार्य डायट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राजीव पाठक, जनप्रतिनिधि एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कक्षा 1 से 8 तक के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें भी वितरित की गईं।


- आजमगढ़ ब्रिक किल्न ओनर्स एसोसिएशन में नए पदाधिकारी निर्वाचित
- हर घर तिरंगा अभियान के तहत दुर्गा शक्ति सेवा ट्रस्ट द्वारा नगर में निःशुल्क तिरंगा वितरण
- सर्वोदय पब्लिक स्कूल में 10वां पद ग्रहण समारोह संपन्न
- आजमगढ़:शिब्ली नेशनल कॉलेज में वृहद तिरंगा मेला एवं भव्य तिरंगा म्यूज़िकल कॉन्सर्ट का आयोजन
- सिधारी में S.N.R.D. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव