शराबी पति की हत्या: पत्नी ने बांका से काट डाला, दीवार पर मिले खून के छींटे

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

हमीरपुर। यूपी के हमीरपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मुस्करा कस्बे में शराब के नशे में आए पति से विवाद के बाद पत्नी ने उसकी बांका (बड़ा चाकू) से गला काटकर हत्या कर दी। घटना के बाद महिला ने मनगढ़ंत कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।

घटना सोमवार दोपहर की है। कस्बे के महोबा रोड स्थित बैजनाथ अग्रवाल विद्यालय के पीछे की बस्ती में रहने वाले 42 वर्षीय अरविंद रैकवार की हत्या की सूचना उसके बेटे राजेश ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को अरविंद का शव बेड पर लहूलुहान हालत में मिला, जबकि उसकी पत्नी अनीता के चेहरे और हाथों पर खून के छींटे थे।
पुलिस पूछताछ में अनीता ने बताया कि उसका पति अरविंद शराब के नशे में अक्सर मारपीट करता था। घटना के दिन भी वह नशे में घर आया और झगड़ा करने लगा। जब विवाद बढ़ गया तो अनीता ने पास में रखा सिंघाड़ा काटने वाला चाकू उठाकर उसके गले पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हत्या के बाद अनीता ने बेटे राजेश को फोन कर तबीयत खराब होने की बात कहकर घर बुलाया। जब राजेश पहुंचा तो उसने अपने पिता को मृत अवस्था में पाया और मां के हाथों पर खून लगा देखा। सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शुरू में अनीता ने मीडिया और पुलिस को बताया कि अज्ञात लोग घर में घुसे और उसके पति की हत्या कर दी, लेकिन जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मोहल्ले के लोगों ने उसे ही हत्यारोपी बताया। पूछताछ में आखिरकार उसने जुर्म स्वीकार कर लिया।
अरविंद कस्बे की एक कोल्ड ड्रिंक एजेंसी में काम करता था, जबकि अनीता सिंघाड़े बेचने का काम करती थी। उनके तीन बेटे हैं—राजेश (18) फल का ठेला लगाता है, जबकि दो छोटे बेटे शिब्बा और दिनेश पढ़ाई कर रहे हैं। घटना के वक्त राजेश बाजार में था और बाकी दोनों बच्चे घर के सामने खेत में खेल रहे थे।
एसपी डॉ. दीक्षा शर्मा ने बताया कि शाम 3:30 बजे हत्या की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस, डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने जांच की। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद हत्या की वजह सामने आई है। पुलिस ने तहरीर लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Comment