


आजमगढ़: थाना गम्भीरपुर क्षेत्र में वर्ष 2006 में हुए हत्या के एक मामले में न्यायालय ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, दोषी पर 45,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है।
मामला 12 सितंबर 2006 का है, जब ग्राम मुड़हर निवासी बनारसी तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मृतक के बेटे सुनील तिवारी ने थाना गम्भीरपुर में तहरीर देकर बताया था कि उनके पिता को अभियुक्त शिवानन्द राय पुत्र कोमल राय निवासी हरिश्चन्द पट्टी, थाना गम्भीरपुर ने गोली मारकर हत्या की और लूटपाट की।
इस घटना को लेकर थाना गम्भीरपुर में मुकदमा संख्या 833/2006 धारा 394, 302/34 भादवि और 838/2006 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा जांच के बाद आरोपी के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया गया, जहां सुनवाई के दौरान 8 गवाहों के बयान दर्ज किए गए।
29 मार्च 2025 को आजमगढ़ की एएसजे-3 कोर्ट ने आरोपी शिवानन्द राय को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास और 45,000 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई।
- सरायमीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पटाखों की भारी खेप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
- थाना कन्धरापुर पुलिस की बड़ी सफलता — अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त शनि उपाध्याय गिरफ्तार, NDPS एक्ट में भी है हिस्ट्रीशीटर
- थाना मुबारकपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई — हत्या के प्रयास में वांछित अभियुक्त दक्षराज यादव उर्फ मेटू गिरफ्तार, आलाजुर्म लोहे का डिस्क ब्रेक रिंग बरामद
- थाना पवई पुलिस ने किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
- मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक