
मुरादाबाद में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां एक युवक ने अपनी ही दादी और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी साहिल उर्फ सोनू ने पहले बुआ पर सात और फिर दादी पर एक वार कर उनकी जान ले ली। घटना के बाद आरोपी ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
पैसों के लिए की थी हत्या
आरोपी साहिल कई दिनों से अपनी दादी सरोज शर्मा और बुआ वंदना शर्मा से पैसे मांग रहा था, लेकिन दोनों ने उसे पैसे देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर उसने हत्या की योजना बनाई और पहले से ही हथौड़ा ढूंढकर रख लिया।
शुक्रवार सुबह करीब छह बजे साहिल ने दोनों को जगाया और पैसे मांगे। जब उन्होंने देने से इनकार किया, तो उसने पहले अपनी बुआ वंदना शर्मा पर हमला किया। उसने उनके सिर पर लगातार सात वार किए और बाल पकड़कर घसीटते हुए कमरे से बाहर ले गया। उनकी चीखें सुनकर दादी सरोज शर्मा उन्हें बचाने दौड़ीं, लेकिन साहिल ने उन पर भी हथौड़े से वार कर दिया, जिससे उनकी भी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात के बाद हुआ फरार, बहन-बहनोई को बताया सच
हत्या करने के बाद आरोपी साहिल घटनास्थल से फरार हो गया। वह बरेली में रहने वाली अपनी बहन पूजा और बहनोई सुबोध के पास पहुंचा और उन्हें बताया कि उसने दादी और बुआ की हत्या कर दी है। यह सुनकर दोनों सहम गए। कुछ देर तक समझ नहीं आया कि क्या करें, फिर सुबोध ने अपने साले विशाल को सूचना दी और किसी तरह साहिल को मुरादाबाद वापस लाने में कामयाब रहे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। वहां फर्श पर खून बिखरा हुआ था और संघर्ष के निशान मिले। वंदना शर्मा के टूटे हुए बाल भी पुलिस ने सबूत के तौर पर जब्त किए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है।
यह जघन्य हत्याकांड पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।



- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना