आजमगढ़ में सघन चेकिंग अभियान, 10 बाल श्रमिक मुक्त, परिजनों को सौंपी गई सुपुर्दगी

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़, 28 मार्च 2025 – प्रदेश में बाल श्रम उन्मूलन के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत आजमगढ़ जिले में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। निदेशक, महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उ.प्र. लखनऊ एवं राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, भारत सरकार के निर्देशानुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।

इस अभियान के तहत नोडल अधिकारी थाना ए.एच.टी. अपर पुलिस अधीक्षक यातायात के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफकिंग एवं श्रम विभाग की संयुक्त टीम ने थाना क्षेत्र मुबारकपुर, कस्बा सठियांव एवं थाना क्षेत्र सिधारी के विभिन्न प्रतिष्ठानों, मिठाई की दुकानों, ढाबों, रेस्टोरेंट, ऑटोमोबाइल की दुकानों एवं गैराजों पर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान 10 बाल श्रमिकों को कार्य करते हुए पाया गया।

बाल श्रमिकों को मुक्त कराकर परिजनों को सौंपा गया
मौके पर मिले बाल श्रमिकों को तत्काल उनके परिजनों को बुलवाकर सुपुर्दगी में दिया गया और सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में वे बच्चों से श्रम न कराएं। इसके साथ ही, संबंधित प्रतिष्ठानों के सेवायोजकों के खिलाफ श्रम विभाग द्वारा नियमानुसार नोटिस जारी की गई।

जागरूकता अभियान भी चलाया गया
संयुक्त टीम ने दुकानदारों और आम जनता को बाल श्रम न कराने के लिए प्रेरित किया। सार्वजनिक स्थानों, मिठाई की दुकानों, रेस्टोरेंट, ढाबों, ब्रेकरी, ऑटोमोबाइल दुकानों और गैराजों पर बाल श्रम निषेध से संबंधित पोस्टर चस्पा किए गए। साथ ही, 108, 112, 1090, 1930, 1098, 1076, 181 जैसे सरकारी हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया गया।

अभियान में शामिल अधिकारी/कर्मचारीगण:

  • श्री रोहित प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आजमगढ़
  • श्री विशाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी, आजमगढ़
  • उ.नि. उमेश कुमार, थाना ए.एच.टी., आजमगढ़
  • का. आशीष प्रताप सिंह, थाना ए.एच.टी., आजमगढ़
  • म.का. सुप्रिया पाल, थाना ए.एच.टी., आजमगढ़

प्रशासन ने साफ संदेश दिया कि बाल श्रम के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment