लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, क्षेत्र में मचा हड़कंप

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

आजमगढ़ – सगड़ी तहसील क्षेत्र के रौनापार थाना अंतर्गत शाहडीह गांव में एक लेखपाल द्वारा रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और यह चर्चा का विषय बन गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह मामला एक जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है, जिसमें सरकारी कार्य के बदले रिश्वत मांगी गई थी। वीडियो में कथित रूप से लेखपाल भास्कर राय पैसे गिनते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि सगड़ी तहसील में ऐसे मामले पहले भी सामने आ चुके हैं, जहां लेखपालों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। कई बार विजिलेंस और एंटी करप्शन विभाग ने कार्रवाई भी की है, लेकिन बावजूद इसके, रिश्वतखोरी के मामलों में कोई कमी नहीं आई है।

सोमवार शाम करीब 4 बजे वायरल हुए इस वीडियो के बाद क्षेत्र के लोग उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या दोषी लेखपाल पर कोई सख्त कार्रवाई की जाती है या नहीं। फिलहाल, यह पूरा मामला जांच के दायरे में है।

Leave a Comment