
आजमगढ़, 18 मार्च 2025: बरदह थाना क्षेत्र के बौवापार तिराहे पर पुलिस ने अवैध तमंचा, रिवाल्वर, पिस्टल और कारतूस के साथ पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त में संलिप्त हैं।
गिरफ्तारी का विवरण:
उप-निरीक्षक (उ0नि0) कुलदीप कुमार व उनकी टीम ठेकमा चौकी से गश्त कर रही थी, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ युवक बौवापार तिराहे पर इकट्ठा होकर अवैध हथियारों की बिक्री करने वाले हैं। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बरदह थाने की दूसरी टीम को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक रिवाल्वर, एक पिस्टल, दो तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:
- रवि कुमार बिन्द (ग्राम बस्ती कपूरी, थाना दीदारगंज) – 32 बोर की रिवाल्वर व एक जिंदा कारतूस।
- अर्पित राय उर्फ समर्थ राय (ग्राम सोहौली, थाना बरदह) – 32 बोर की पिस्टल।
- हिमांशु कन्नौजिया (ग्राम गम्भीरपुर, थाना गम्भीरपुर) – 315 बोर का तमंचा।
- करन बिन्द (ग्राम गम्भीरपुर, थाना गम्भीरपुर) – 315 बोर के दो जिंदा कारतूस।
- अशोक बिन्द (ग्राम गम्भीरपुर, थाना गम्भीरपुर) – 12 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस।
अपराध व मुकदमा:
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा संख्या 73/25 दर्ज किया गया है। इनमें से कुछ अभियुक्तों के खिलाफ पूर्व में भी कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।

गिरफ्तारी करने वाली टीम:
- उ0नि0 कुलदीप कुमार, चौकी ठेकमा
- उ0नि0 उमेश चन्द यादव, थाना बरदह
- उ0नि0 पुनीत श्रीवास्तव, चौकी ठेकमा
- का0 कपिल साहू, चौकी ठेकमा
- का0 प्रताप सिंह, चौकी ठेकमा
- का0 विद्याकान्त, थाना बरदह
- का0 ललित सरोज, थाना बरदह
- का0 त्रिलोक नाथ पाण्डेय, थाना बरदह
- का0 सन्दीप यादव, थाना बरदह
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध हथियारों की तस्करी पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी। थाना बरदह पुलिस अभियुक्तों के आपराधिक नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।


- आजमगढ़:अशोक कुमार आशीष कुमार गोल्ड में धनतेरस और दीपावली पर शानदार ऑफर्स, मेकिंग चार्ज में भारी छूट
- Azamgarh news:बाल सुरक्षा एवं मानव तस्करी रोकथाम को लेकर आजमगढ़ में SJPU व AHTU की समीक्षा बैठक सम्पन्न
- Azamgarh:ऑपरेशन कनविक्शन अभियान के तहत आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता
- आजमगढ़:थाना कोतवाली पुलिस द्वारा वांछित/फरार अभियुक्त गिरफ्तार
- AzamgarhNews: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक व मंदिर लूटकांड का खुलासा — तीन अभियुक्त गिरफ्तार, ₹92,000 नकदी समेत अवैध असलहा बरामद