गाजीपुर जेल कांड: जेलर और डिप्टी जेलर निलंबित, जेल अधीक्षक पर होगी कार्रवाई

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश में जेल के अंदर से अवैध रूप से फोन कॉल कराने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। डीजी जेल ने गाजीपुर जेल के जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित कर दिया है, जबकि जेल अधीक्षक पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा गया है।

क्या है पूरा मामला?

गाजीपुर जेल में बंद बंदी विनोद गुप्ता द्वारा जेल से मोबाइल फोन के जरिए कॉल करने का मामला सामने आया था। चार मार्च को इस संबंध में रिपोर्ट मिलने के बाद डीआईजी जेल ने जांच कराई। जांच में पुष्टि हुई कि जेल के अंदर से फोन कॉल कराई गई थी। इस कॉल के जरिए एक मामले में गवाही न देने के बदले रकम का सौदा तय किया गया था।

डीजी जेल की सख्त कार्रवाई

जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजी जेल ने सख्त कदम उठाते हुए जेलर राकेश कुमार वर्मा और डिप्टी जेलर सुखवती देवी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, जेल अधीक्षक अरुण प्रताप सिंह के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजा है।

इस घटना के सामने आने के बाद जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। अब शासन स्तर पर इस मामले की गहन जांच की जा रही है।

Leave a Comment