आजमगढ़:प्रधानाचार्या सहित छह गिरफ्तार, इंटरमीडिएट परीक्षा में सामूहिक नकल कराने का मामला

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में बड़े पैमाने पर नकल कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) वाराणसी ने आजमगढ़ के गंभीरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें पंडित कामता प्रसाद इंटर कॉलेज, मुढहर ठेकमा की प्रधानाचार्या भी शामिल हैं।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में प्रधानाचार्या श्रीमती बबिता तिवारी के अलावा नवनीत राय, राधेश्याम, शीतल तिवारी, निधि और धर्मलेश सरोज शामिल हैं। इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, पांच प्रवेश पत्र, चार कूटरचित आधार कार्ड, छह प्रश्नपत्र और सात उत्तर पुस्तिकाएं बरामद की गई हैं।

ऐसे हो रही थी नकल
एसटीएफ के अनुसार, प्रधानाचार्या ने भारी रकम लेकर परीक्षा कक्षों में परीक्षार्थियों की जगह सॉल्वरों को बैठाया था। इसके लिए प्रति छात्र 20,000 रुपये लिए गए थे। वहीं, परीक्षा केंद्र के बाहर उत्तर पुस्तिकाएं लिखवाने के लिए 50,000 रुपये तक वसूले गए थे।

मुख्य आरोपी धर्मलेश सरोज, जो एक जनसेवा केंद्र संचालक है, ने परीक्षार्थियों के आधार कार्ड में सॉल्वरों के फोटो लगाकर फर्जी आधार कार्ड तैयार किए थे। वहीं, कुछ परीक्षार्थियों की उत्तर पुस्तिकाएं परीक्षा केंद्र से बाहर भेजकर सॉल्वरों से लिखवाई जा रही थीं।

प्रबंधक पर पहले से दर्ज हैं आपराधिक मामले
बताया जा रहा है कि इंटर कॉलेज का प्रबंधक विजय तिवारी एक हिस्ट्रीशीटर है और उसके कई स्कूल व कॉलेज हैं। इस मामले में उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।

गंभीरपुर थाने में सभी आरोपियों के खिलाफ यूपी सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) विधेयक 2024 के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है।

Join Us

Leave a Comment