होमियोपैथी के विकास में डॉ. गुलाब चंद बरनवाल का योगदान अतुलनीय: एचएमआई

शेयर जरूर कीजिए.
Join Us

डॉ. एचएम सिंह को मिला ‘डॉ. गुलाब चंद बरनवाल मेमोरियल अवार्ड’

आजमगढ़। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक स्व. डॉ. गुलाब चंद बरनवाल की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, एलवल में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान डॉ. एचएम सिंह को ‘डॉ. गुलाब चंद बरनवाल मेमोरियल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।

डॉ. बरनवाल के योगदान को किया गया याद

शिविर का शुभारंभ डॉ. मालती मिश्रा, डॉ. भक्तवत्सल, डॉ. विपिन यादव, डॉ. नित्यानंद दुबे और सीताराम पांडेय ने डॉ. हैनिमन और डॉ. गुलाब चंद बरनवाल के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया।

इस मौके पर डॉ. मालती मिश्रा ने कहा कि डॉ. बरनवाल का शिक्षण कार्य सराहनीय था। उनके पढ़ाए छात्र आज भी उन्हें सम्मान के साथ याद करते हैं। वहीं, डॉ. भक्तवत्सल ने बताया कि 1991 से 1993 तक वे होम्योपैथिक मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के प्रांतीय अध्यक्ष रहे और होमियोपैथी के प्रचार-प्रसार में अहम भूमिका निभाई।

एचएमआई का मिशन: होमियोपैथी को जन-जन तक पहुँचाना

एचएमआई वुमेन्स विंग, उत्तर प्रदेश की चेयरमैन डॉ. नेहा दुबे ने कहा, “हमारा लक्ष्य होमियोपैथी को जन-जन तक पहुँचाना है। यह चिकित्सा पद्धति असाध्य रोगों को जड़ से समाप्त करने में सक्षम है।”

इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सीताराम पांडे ने कहा कि डॉ. गुलाब बरनवाल बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और आज उनकी बहुत याद आ रही है।

850 मरीजों को मिला निःशुल्क उपचार

शिविर में 850 से अधिक मरीजों का निःशुल्क उपचार एवं दवा वितरण किया गया। इनमें चर्म रोग, लकवा, थायराइड, बवासीर, उदर रोग, नेत्र रोग, दंत रोग और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या अधिक रही।

इस अवसर पर डॉ. देवेश दुबे, डॉ. एसके राय, डॉ. अजय राय, डॉ. प्रमोद गुप्ता, डॉ. नवीन दुबे, डॉ. नीरज सिंह, डॉ. रणधीर सिंह सहित कई चिकित्सकों ने अपनी सेवाएँ दीं।

कार्यक्रम का संचालन अजय मिश्रा ने किया और अंत में डॉ. देवेश दुबे व डॉ. नेहा दुबे ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में रेडियेंट, वीजल, मेडिसिन्थ, न्यूलाइफ, एडविन व बीटी फार्मा कंपनियों ने सहयोग प्रदान किया।

यह भी पढ़ें 



Leave a Comment