आजमगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता: लूट की वारदात में शामिल अभियुक्त गिरफ्तार

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत थाना तरवां पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से लूट के चेन की बिक्री से प्राप्त 20 हजार रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

लूट की वारदात का विवरण

दिनांक 21 फरवरी 2025 को दोपहर लगभग 11:45 बजे वादी संदीप कुमार सिंह अपनी पत्नी श्रीमती साधना सिंह और पुत्री दीपांशी के साथ मोटरसाइकिल से मऊ जा रहे थे। जैसे ही वे खरिहानी चौराहे से आगे बढ़े, तभी तीन अज्ञात व्यक्तियों ने अपाची मोटरसाइकिल से उनका पीछा करना शुरू कर दिया। बोंगरिया बाजार से आगे बढ़ते ही तीनों बदमाशों ने असलहा लहराते हुए उनकी मोटरसाइकिल रोक ली और वादी की पत्नी के गले से लगभग 20 ग्राम सोने की चेन छीन ली। जब संदीप कुमार सिंह और उनकी पत्नी ने शोर मचाया तो बदमाशों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए।

इस घटना के संबंध में वादी संदीप सिंह ने थाना तरवां में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले की जांच चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक अरविंद सिंह को सौंपी। विवेचना के दौरान घटनास्थल का निरीक्षण, साक्ष्य संकलन और सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के आधार पर अभियुक्तों की पहचान की गई।

Join Us

अभियुक्तों की पहचान

  • अंकित यादव पुत्र संजय यादव, निवासी ग्राम मुबारकपुर उचौरी, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर
  • सोनू यादव पुत्र राजेंद्र यादव, निवासी ग्राम झरेना, थाना भुड़कुड़ा, जिला गाजीपुर
  • शुभम यादव पुत्र जगदीश यादव, निवासी ग्राम राजापुर, थाना बहरियाबाद, जिला गाजीपुर

गिरफ्तारी का विवरण

पुलिस को सूचना मिली कि उक्त तीनों अभियुक्त बहरियाबाद से आ रहे हैं और किसी अन्य घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्त अंकित यादव को परमानपुर के पास सैया अस्पताल के नजदीक से गिरफ्तार कर लिया, जबकि अन्य दो अभियुक्त फरार होने में कामयाब रहे।

गिरफ्तार अभियुक्त अंकित यादव के पास से एक सफेद रंग की TVS अपाची मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर UP54AX2328) और लूट के 20,000 रुपये नकद बरामद किए गए। उसे न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है, जबकि फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है।

अपराध करने का तरीका

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अंकित यादव ने बताया कि वह अपने साथी सोनू यादव और शुभम यादव के साथ लूट की योजना बनाकर निकला था। तीनों बदमाशों ने बहरियाबाद पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवाया और परमानपुर होते हुए खरिहानी बाजार पहुंचे। वहां उन्होंने एक मोटरसाइकिल पर पीछे बैठी महिला के गले में सोने की चेन देखी। सुनसान जगह तलाशते हुए बोगरिया बाजार के आगे जाकर उन्होंने पीड़ित की मोटरसाइकिल रोक ली। सोनू यादव ने असलहा निकालकर संदीप कुमार सिंह को धमकाया, जबकि अंकित यादव ने महिला के गले से चेन खींच ली। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अभियुक्त लिंक रोड से होते हुए बहरियाबाद भाग गए।

पुलिस की कार्रवाई जारी

आजमगढ़ पुलिस ने अभियुक्त अंकित यादव को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष दो अभियुक्तों की तलाश में दबिश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है और जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment