

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) में बड़ा संगठनात्मक बदलाव किया गया है। पार्टी अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने मंगलवार को लखनऊ में एक अहम बैठक बुलाई, जिसमें यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया। इस बैठक में कई राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए।
बीएसपी प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से हटा दिया है। उनकी जगह उनके पिता और पार्टी महासचिव आनंद कुमार तथा राज्यसभा सांसद रामजी गौतम को बीएसपी का नया नेशनल कोऑर्डिनेटर बनाया गया है। इस बैठक में मायावती के भाई और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आनंद कुमार, वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम भी मौजूद थे, लेकिन आकाश आनंद बैठक में शामिल नहीं हुए।
गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर 2023 में मायावती ने आकाश आनंद को अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित किया था। लेकिन लोकसभा चुनाव के बीच उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया है। मायावती ने कहा कि जब तक आकाश आनंद पूर्ण परिपक्वता नहीं हासिल कर लेते, तब तक उन्हें अहम जिम्मेदारियों से अलग रखा जाएगा।
इस फैसले को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है। बीएसपी अब नए नेतृत्व के साथ चुनावी तैयारियों में जुटेगी।
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
- आजमगढ़ :कंधरापुर थाना पुलिस ने नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर भगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
- रक्षाबंधन पर छात्राओं ने सफाई कर्मियों को बांधी राखी, दिया स्वच्छता का संदेश
- आजमगढ़:मुबारकपुर की बेटी ने रचा इतिहास, भारत को दिलाया अंतर्राष्ट्रीय कुश्ती में गौरव।
- “ऑपरेशन कनविक्शन” के तहत गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को 6 वर्ष का कारावास, ₹5000 का जुर्माना