आजमगढ़, 28 फरवरी 2025: जनपद आजमगढ़ में पशु तस्करी के बढ़ते मामलों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने अभियुक्त नियाजुद्दीन उर्फ मोटू पुत्र इस्तेखार (निवासी खानका, थाना बिलरियागंज) को उसके दो साथियों के साथ पशुतस्कर गैंग के रूप में सूचीबद्ध किया है।

गैंग का कोड नंबर “डी-259” निर्धारित किया गया है। पुलिस के अनुसार, 32 वर्षीय अभियुक्त नियाजुद्दीन उर्फ मोटू जनपद में संगठित गिरोह बनाकर आर्थिक, भौतिक और अन्य लाभ के लिए पशु तस्करी में संलिप्त था। इस पर प्रभावी नियंत्रण के लिए इसे गैंग के रूप में चिन्हित किया गया है।
गैंग के अन्य सदस्य:
- वसीम पुत्र सहाबुद्दीन (निवासी खानका, थाना बिलरियागंज, उम्र 30 वर्ष)
- मोहम्मद महमूद पुत्र अब्दुल जलील (निवासी खानका, थाना बिलरियागंज, उम्र 32 वर्ष)
पुलिस प्रशासन ने इस गैंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में संगठित अपराधों पर नियंत्रण के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।