आजमगढ़ पुलिस ने साइबर फ्रॉड में गवांए गए 1 लाख रुपये पीड़िता को लौटाए

शेयर जरूर कीजिए.

आजमगढ़: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना के निर्देशन में आजमगढ़ पुलिस द्वारा साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना रौनापार पुलिस ने साइबर फ्रॉड का शिकार हुई एक महिला के खाते से निकाले गए 1 लाख रुपये वापस कराए।

घटना का विवरण

जोकहरा निवासी श्रीमती नीलम राय पत्नी कमल नारायण राय का मोबाइल 18 जनवरी 2025 को कहीं गिर गया था। किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल को अनलॉक कर उनके खाते से कैनरा बैंक और HDFC बैंक में कुल 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। घटना का पता चलने पर पीड़िता ने 20 जनवरी 2025 को साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

शिकायत मिलते ही थाना रौनापार की साइबर टीम सक्रिय हो गई। कांस्टेबल मु0 रत्नेश सिंह ने तत्परता दिखाते हुए भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन बैंक में 50-50 हजार रुपये होल्ड करा दिए। इसके बाद विधिक प्रक्रिया अपनाकर माननीय न्यायालय से पैसे को लौटाने की अनुमति प्राप्त की गई। कोर्ट के आदेश के बाद संबंधित बैंकों से संपर्क कर 27 फरवरी 2025 को पूरे 1 लाख रुपये पीड़िता के खाते में वापस करा दिए गए।

Join Us

पुलिस टीम का योगदान

  • क0आ0 पंकज यादव, थाना रौनापार
  • का0मु0 रत्नेश सिंह, थाना रौनापार

आजमगढ़ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से एक ओर जहां पीड़िता को न्याय मिला, वहीं साइबर अपराधियों पर नकेल कसने का संदेश भी गया। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत 1930 हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।

Leave a Comment