आजमगढ़: थाना सरायमीर पुलिस ने चोरी की घटना में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से चोरी के गहने, नकदी और अवैध तमंचा बरामद किया गया है, जबकि उसका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
घटना का विवरण:
दिनांक 20 जनवरी 2025 को सरायमीर थाना क्षेत्र के उत्तरी चुड़िहार मोहल्ले में एक घर में चोरी की घटना हुई थी। पीड़िता बेबी मौर्या ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि भोर में करीब 4:30 बजे जब उनकी नींद खुली तो देखा कि अलमारी का लॉकर खुला हुआ था और उसमें रखे सोने-चांदी के गहने, नकदी और मोबाइल फोन चोरी हो चुके थे। इस संबंध में थाना सरायमीर में मु0अ0सं0 18/25 धारा 331(4)/305 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी और बरामदगी:
गोपनीय सूचना के आधार पर 27 फरवरी 2025 को थाना सरायमीर पुलिस ने गाहूखोर रेलवे स्टेशन के पास घेराबंदी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोनू उर्फ सत्येंद्र यादव (20 वर्ष), निवासी शिवाला पवई लाड़पुर, थाना सरायमीर के रूप में हुई।
पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा .315 बोर, एक जिंदा कारतूस, चोरी किए गए गहने और ₹5320 नकद बरामद किए। पूछताछ में आरोपी ने अपने फरार साथी जुगनू सोनकर, निवासी पूनापोखर, थाना सरायमीर का नाम उजागर किया।
आरोपी का आपराधिक इतिहास:
गिरफ्तार अभियुक्त मोनू उर्फ सत्येंद्र यादव के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं:
- मु0अ0सं0 05/2025, धारा 323/504/506 भादवि, थाना गंभीरपुर, आजमगढ़।
- मु0अ0सं0 067/2024, धारा 380/411/413/414/457/34 भादवि, थाना सरायमीर, आजमगढ़।
- मु0अ0सं0 070/2024, धारा 380/411/413/414/457/34 भादवि, थाना सरायमीर, आजमगढ़।
विधिक कार्रवाई:
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ मु0अ0सं0 75/2025 धारा 9/25 शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
सरायमीर पुलिस का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और क्षेत्र में शांति व सुरक्षा बनाए रखने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
- मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स SUV महंगी, ₹4000 तक बढ़े दाम; डेल्टा+ मैनुअल वेरिएंट बंद
- आजमगढ़: कलाकारों ने मेकअप कला से गढ़ा माँ दुर्गा का जीवंत स्वरूप
- उन्नाव में 4.99 करोड़ की लागत से बने पुल की एप्रोच रोड धंसी, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- अयोध्या: छह माह पहले बना 150 करोड़ का ओवरब्रिज धंसा, गुणवत्ता पर उठे सवाल
- जीयनपुर थाना क्षेत्र में साइबर फ्रॉड पीड़ित को राहत, 7000 रुपये की हुई वापसी
